रतलाम का गोल्ड मार्केट पूरे देश में अपनी शुद्धता को लेकर नाम कमाता है। यहां की टकसाल देखकर सोने की शुद्धता की जांच नहीं की जाती। सोमवार व मंगलवार को पुष्य नक्षत्र की खरीदी शाम से शुरू होगी। इसलिए यह माना जा रहा है कि बाजार में भीड़ रहने पर दाम में थोड़ा बहुत उछाल हो सकता है। बाजार में सुबह से भीड़ शुरू हो गई है।
रतलाम के प्रसिद्ध ज्योतिषी वीरेंद्र रावल ने बताया 25 अक्टूबर को शाम 7 बजकर 8 मिनट से रात 8 बजकर 31 तक खरीदी का बेहतर समय रहेगा। शाम को 5 बजकर 58 मिनट से 6 बजकर 31 मिनट तक प्रदोष काल रहेगा। जबकि वृषभ लग्न शाम को 9 बजकर 7 मिनट से रात 9 बजकर 2 मिनट तक रहेगा। हिंदू पंचांग के अनुसार धनतेरस की शुरुआत 25 अक्टूबर को शाम 7 बजकर 8 मिनट से होगी व यह 26 अक्टूबर की दोपहर 1 बजकर 46 मिनट तक रहेगा।
रतलाम के प्रसिद्ध ज्योतिषी वीरेंद्र रावल ने बताया कि सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त 25 अक्टूबर को शाम 6 बजकर 42 मिनट से शाम 7 बजकर 8 मिनट तक रहेगा। इस मुहूर्त में यदि आप सोना खरदीते हैं तो उसे बेहद शुभ माना जा सकता है। वहीं आप अन्य सामान भी इसी समय पर खरीद सकते है।