यह चल रही है प्रमुख सुविधा ट्रेन
जयपुर यशवंतपुर सुविधा, मुंबई लखनऊ सुविधा, पुणे जयपुर, पुणे निजामुद्दीन सुविधा ट्रेन सहित विभिन्न गाडिय़ों को हाल ही में दिवाली के त्योहार को देखते हुए चलाया है। इन ट्रेन में प्रथम, द्वितीय व तृतीय श्रेणी के वातानुकूलित डिब्बे में एक यात्री का जितना किराया है, उससे काफी कम किराया सामान्य ट्रेन में इन श्रेणी का लग रहा है। इससे अब यात्री भी इस सुविधा को असुविधा मानने लगे है।
– 25 अक्टूबर ट्रेन नंबर 82925 सुविधा में सेकेंड एसी में मुंबई से रतलाम का किराया 5260, थर्ड एसी में 3715 रुपए स्लीपर का 1305 रुपए लग रहा है।
– पुना निजामुद्ीन सुविधा में इसी दिन रतलाम तक के लिए सेकेंड एसी 6035 रुपए, थर्ड एसी 41180 रुपए व स्लीपर 1535 रुपए में टिकट मिल रहा है।
– ट्रेन नंबर 82907 सुविधा में रतलाम में लखनऊ के लिए इसी दिन सेकेंड एसी 6375 रुपए, थर्ड एसी 4405 व चेयरकार 3430 रुपए में सीट मिल रही है।
सामान्य ट्रेन में साबरमती में लखनऊ का सेकेंड एसी का 1725 रुपए, थर्ड एसी का 1995 रुपए किराया है। जबकि मुंबई से रतलाम देहरादुन में क्रमश: 1370 व 995 रुपए सेकेंड व थर्ड एसी का किराया है। इंदौर से दिल्ली का किराया देखें तो अलग-अलग कंपनी की सेवा में 25 अक्टूबर को 3723 रुपए से लेकर 4419 रुपए तक है। जबकि मुंबई से इंदौर तक दिवाली के दिन 27 अक्टूबर को 3072 रुपए मात्र है। इससे ही समझा जा सकता है कि सुविधा ट्रेन में किराया व समय देनों अधिक लगेगा।
– आरएन सुनकर, मंडल रेल प्रबंधक