script#Surana village – छह दुकानों पर चली प्रशासन की जेसीबी | #Surana village - Administration's JCB ran on six shops | Patrika News
रतलाम

#Surana village – छह दुकानों पर चली प्रशासन की जेसीबी

गांव सुराणा में पीड़ित हिंदू समाज की चेतावनी के बाद प्रशासन में मचा हड़कंप, दिन में की चौपाल

रतलामJan 20, 2022 / 11:54 am

Kamal Singh

#Surana village - छह दुकानों पर चली प्रशासन की जेसीबी

#Surana village – छह दुकानों पर चली प्रशासन की जेसीबी

रतलाम।
गांव सुराणा में बिगड़े सांप्रदायिक सौहाद्र्र को फिर से स्थापित करने के लिए बुधवार को दिन में हुई दोनों पक्षों से चर्चा के बाद शाम को प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण पर हथौड़ा चला दिया। जेसीबी के माध्यम से अंधेरा होने तक प्रशासन और पुलिस ने आधा दर्जन अतिक्रमण तोड़ दिए। इनमें नाले के ऊपर अतिक्रमण करके बनाई गई दुकानें, बाउंड्रीवाल और एक शौचालय भी है। एसडीओपी संदीप निगवाल ने बताया शाम को एसडीएम कृतिका भीमावत के निर्देश पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की गई। अतिक्रमण किसी एक पक्ष का नहीं होकर दोनों पक्षों के थे जो अवैध रूप से बनाए गए थे।
यह है मामला
सुराणा गांव के हिंदुओं ने मुस्लिमों की प्रताडऩा से तंग आकर मंगलवार को कलेक्ट्रेट जाकर गांव छोडऩे की चेतावनी दी थी। इसके बाद रात को उन्होंने अपने घरों और दुकानों पर बिकाऊ है लिखवा भी दिया था। रात में अचानक हुए परिवर्तन से जिला और पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया। बुधवार सुबह कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम और एसपी गौरव तिवारी सहित प्रशासनिक अमला गांव पहुंचा।
#Surana village - छह दुकानों पर चली प्रशासन की जेसीबी
– गांव सुराणा में बिगड़े सांप्रदायिक सौहार्द्र के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पुराने अपराध के आधार पर तीन लोगों मयूर खान, शेरू उर्फ शेर अली और हैदर अली पर धारा १५१ की कार्रवाई की गई।
– एसपी तिवारी ने बताया कि गांव में किसी भी तरह की असामाजिक गतिविधि को रोकने के लिए संवेदनशील व प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने का निर्णय करते हुए गुरुवार से ही ये कैमरे लगाए जाना शुरू कर देंगे।
– गांव सुराणा में नई पुलिस चौकी बुधवार से शुरू कर दी गई है। इसमें एक एसआई, एक एएसआई के साथ ही एक-चार का बल तैनात किया गया है। चौकी पर कुल १३ लोगों का बल लगाया गया है।
//?feature=oembed
गांव में अविश्वास की समस्या
इस गांव में दोनों समुदाय के बीच अविश्वास की समस्या ज्यादा सामने आई है। किसी को गांव छोड़कर जाने की जरुरत नहीं है। पूर्व में कुछ अपराध भी हुए हैं। छोटी-छोटी हरकतों से समाज उद्वेलित भी हुआ है। आपराधिक रिकार्ड वालों को जिलाबदर किया जाएगा। गांव में अस्थायी पुलिस चौकी खोल रहे हैं। दोनों पक्ष के प्रबुद्ध लोग यह चाहते हैं कि गांव में शांति रहे। कानून व्यवस्था बनाना हमारी पहली प्राथमिकता है। किसी ने कानून हाथ में लेने की कोशिश की तो उसके सारे वैध-अवैध धंधों, अतिक्रमण आदि पर कार्रवाई की जाएगी।
कुमार पुरषोत्तम, कलेक्टर, रतलाम

————-
सौहाद्र्र बिगाडऩे की इजाजत नहीं
किसी को भी जिले का सौहाद्र्र बिगाडऩे की इजाजत नहीं है। गांव में सभी आपसी भाईचारे से रहे यह हमारी प्राथमिकता है। कोई ऐसी हरकत करता है तो उससे सख्ती से निपटा जाएगा। पुराने अपराधों को भी खंगाला जाएगा। गांव में अस्थायी पुलिस चौकी शुरू की जा रही है।
गौरव तिवारी, एसपी, रतलाम

Hindi News / Ratlam / #Surana village – छह दुकानों पर चली प्रशासन की जेसीबी

ट्रेंडिंग वीडियो