scriptरेलवे में घाटे से उबरने कर्मचारियों के कई भत्तों पर रोक की तैयारी | stop allowances of employees recovering losses in indian railway | Patrika News
रतलाम

रेलवे में घाटे से उबरने कर्मचारियों के कई भत्तों पर रोक की तैयारी

लंबे समय से बंद पड़ी यात्री टे्रनों से हुए घाटे को पूरा करने के लिए रेलवे इसकी गाज अपने ही कर्मचारियों पर गिराएगा। रेलवे में कर्मचारियों से लेकर अधिकारियों को मिलने वाले कई प्रकार के भत्तों पर इसी माह रोक लगाने की तैयारी की जा रही है।

रतलामJul 11, 2020 / 10:44 pm

Ashish Pathak

रेलवे में घाटे से उबरने कर्मचारियों के कई भत्तों पर रोक की तैयारी

रेलवे में घाटे से उबरने कर्मचारियों के कई भत्तों पर रोक की तैयारी

रतलाम. लंबे समय से बंद पड़ी यात्री टे्रनों से हुए घाटे को पूरा करने के लिए रेलवे इसकी गाज अपने ही कर्मचारियों पर गिराएगा। रेलवे में कर्मचारियों से लेकर अधिकारियों को मिलने वाले कई प्रकार के भत्तों पर इसी माह रोक लगाने की तैयारी की जा रही है। इसमे रनिंग विभाग के कर्मचारियों को मिलने वाले किमी के भत्ते सहित अधिकारियों को निरीक्षण के दौरान मिलने वाले टीए पर भी रोक लग जाएगी।
रतलाम में आंख में मिर्ची झोंकी, महिला के साथ की लूट

Mumbai Local Train : 75 हजार लोगों ने किया लोकल का सफर
22 मार्च से रेलवे ने अपनी प्रमुख यात्री टे्रन को बंद किया हुआ है। हालांकि कुछ विशेष टे्रेन को चलाया है, लेकिन इससे घाटे की पुर्ति नहीं हो पा रही है। इसके अलावा नियमित रुप से माल लदान जो होता था, उसमे भी कमी मजदूरों की कमी होने से आई। इसके बाद अब रेलवे ने अपने घाटे को पूरा करने के लिए कई प्रकार के उन भत्तों को बंद करने का निर्णय लिया है जो रेल कर्मचारियों से लेकर अधिकारियों को दिए जाते है।
रतलाम में 31 घंटे के लॉकडाउन में खुली रहेगी यह सेवा

The engine of Sabarmati Express failed, the train stood for two and a half hours
किमी भत्ते पर भी रोक

इस गाज का सबसे बड़ा असर रेलवे के गार्ड व इंजन चालक पर होगा। रेलवे प्रति किमी के अनुसार इस वर्ग को भत्ता देता है। इसके पीछे कारण बताया जा रहा है कि जब पहले से ही वेतन दिया जाता है तो अलग से भत्ता क्यों दिया जाए। इस समय मेल व एक्सपे्रस ट्रेन के चालक व गार्ड को 500 किमी तक की यात्रा पर करीब 530 रुपए का अलग से भत्ता दिया जाता है। इसमे ही 35 से लेकर 50 प्रतिशत तक कटौत्री करने की योजना है। इसके अलावा ओवर टाइम पर मिलने वाले भत्ते को भी कम करके 50 प्रतिशत करने की योजना है।
चाय की चुस्की होगी मंहगी, बढ़ेगे दाम

इन भत्तों पर रोक की तैयारी

रेलवे के कार्मिक व वित्त विभाग के अधिकारियों के अनुसार यात्रा भत्ता, किलोमीटर भत्ता, परिवहन भत्ता, नॉन प्रेक्टिस भत्ता, बच्चों की पढ़ाई का भत्ता आदि को कम किया जाएगा। इसके अलावा अधिकारी जो निरीक्षण के लिए जाते है उस पर मिलने वाले भत्ता को भी कम या रोक लगाई जा रही है।
रेलवे ने दी बड़ी खुशखबरी, अब आसान होगी यात्रा

In platform number two, the workers are running inside the platform to collect plastic and other materials as soon as the special train is standing.
IMAGE CREDIT: Raghavendra
कड़ा संघर्ष किया जाएगा
रेलवे में घाटे से उबारने के लिए भत्ते बंद करने के बजाए जो व्यर्थ के व्यय किए जाते है उनको बंद कर दिया जाए तो ही रेलवे लाभ में आ जाए। अगर भत्ते बंद या कम किए गए तो कड़ा संघर्ष किया जाएगा।
– मनोहर बारोठ, मंडल मंत्री, वेस्टर्न रेलवे एम्प्लाइज यूनियन

Hindi News / Ratlam / रेलवे में घाटे से उबरने कर्मचारियों के कई भत्तों पर रोक की तैयारी

ट्रेंडिंग वीडियो