पढ़ें ये खास खबर- कोरोना वैक्सीनेशन करने गई टीम पर हमला, जान बचाकर भागे अधिकारी-कर्मचारी, एक गंभीर घायल
देखें खबर से संबंधित वीडियो…
एक कॉल पर कोरोना वॉरियर को स्टीम देने पहुंचती है टीम
मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के ‘मैं कोरोना वॉलेंटियर’ अभियान के अंतर्गत ‘खुशी एक पहल’ वेलफेयर संस्था द्वारा कोरोना वारियर्स हेतु ड्यूटी स्थल पर स्टीम देने की व्यवस्था शुरू की गई है। ‘स्टीम ऑन व्हील’ मोबाइल वैन द्वारा एक कॉल पर ड्यूटी पर तैनात कोरोना वारियर्स को स्टीम देकर समक्रमण के खतरे से मुक्त करने पहुंच रहे हैं।
पढ़ें ये खास खबर- सड़क पर पड़ा था बुजुर्ग का शव, कुछ ही दूरी पर चालान काटने में मसरूफ थी पुलिस, तस्वीरों की हो रही जबरदस्त आलोचना
व्यवस्था को शुरू करने का मकसद
महिला नगर सुरक्षा समिति सुनीता ने बताया कि, इस व्यवस्था को शुरू करने का उद्देश्य है कि, जो रोज लॉकडाउन में सड़कों-चौराहों पर ड्यूटी दे रहे हैं और रोज कई लोगो के संपर्क में भी आ रहे है, उन्हें रोज इस आयुर्वेदिक भाप से सुरक्षित रखने का प्रयास किया जा सके।
पढ़ें ये खास खबर- नियमों की धज्जियां उड़ा रहे जिम्मेदार : सख्त लॉकडाउन में बटी सम्मान निधि, 2000 रुपये लेने लंबी कतारों में लगे किसान
इस तरह डिजाइन की गई है वेन
सुरक्षा समिति सदस्य अनिल मिश्रा और खुशी एक पहल संस्था सदस्य अमन माहेश्वरी ने बताया कि, इस वेन को भाप देने के लिए तैयार किया गया है वैन में भाप तैयार होती है फिर पाइप की मदद से बाहर बने नोजल से कोई भी भाप ले सकता है।