scriptSPECIAL TRAIN : दिवाली से लेकर बाद तक खाली है इन ट्रेन में सीट | Special Trains List 2019 Latest News | Patrika News
रतलाम

SPECIAL TRAIN : दिवाली से लेकर बाद तक खाली है इन ट्रेन में सीट

SPECIAL TRAIN : अगर आपको एन दिवाली के समय आपके ऑफिस से छूट्टी मिलने जा रही है व आपको यह चिंता है कि अब त्योहार मनाने घर कैसे जाएंगे तो यह खबर आपके लिए ही है। पश्चिम रेलवे पटना, अहमदाबाद, गौरखपुर व लखनऊ जाने के लिए विशेष ट्रेन चलाने जा रहा है। यहां पढे़ं आपकी ट्रेन की पूरी जानकारी।

रतलामOct 19, 2019 / 10:47 am

Ashish Pathak

देश की पहली मल्टी कमोडिटी किसान ट्रेन आज से चलेगी

देश की पहली मल्टी कमोडिटी किसान ट्रेन आज से चलेगी

रतलाम। अगर आपको एन दिवाली के समय आपके ऑफिस से छूट्टी मिलने जा रही है व आपको यह चिंता है कि अब त्योहार मनाने घर कैसे जाएंगे तो यह खबर आपके लिए ही है। रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार पश्चिम रेलवे पटना, अहमदाबाद, गौरखपुर व लखनऊ जाने के लिए विशेष ट्रेन चलाने जा रहा है। यहां पढे़ं आपकी ट्रेन की पूरी जानकारी।
MUST READ : दिवाली की रात इन मंत्र के जप से पूरी होती है हर इच्छा

Indian railway
IMAGE CREDIT: net
पटना अहमदाबाद पटना ट्रेन

ट्रेन नंबर 09017 अहमदाबाद से प्रत्येक शनिवार की शाम को 7 बजकर 55 मिनट पर चलकर रतलाम रात 3 बजे आएगी। यहां से ट्रेन पटना स्टेशन पर सोमवार सुबह 8.45 बजे पहुंचेगी। यह ट्रेन नवंबर में 9,16,23 व 30 तारीख को चलेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 09018 पटना से प्रत्येक सोमवार की रात 11.45 बजे चलेगी व मंगलवार दोपहर 3.15 बजे रतलाम व रात 10.30 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। पटना से यह ट्रेन 11, 18 व 25 तारीख को चलेगी।
MUST READ : VIDEO फिल्म प्रमोशन के लिए आधी रात को आए अक्षय कुमार, ट्रेन से बाहर नहीं निकले

online train reservation news
IMAGE CREDIT: patrika
बांद्रा गौरखपुर बांद्रा ट्रेन

बांद्रा से गौरखपुर बांद्रा के लिए रेलवे दो अलग-अलग नंबर से ट्रेन चलाएगा। इसमे बांद्रा से ट्रेन नंबर 82915 व 09015 आगामी 25 अक्टूबर, 1, 8, 15, 22, 29 नवंबर को प्रत्येक शुक्रवार सुबह 6.40 बजे चलकर रतलाम शाम को 4.40 बजे पहुंचेगी। गौरखपुर यह दोनों ट्रेन शनिवार सुबह 6.20 बजे आएगी। वापसी में ट्रेन नंबर 82916 व 09016 आगामी 26 अक्टूबर, 2, 9, 16, 23 व 30 नवंबर को चलेगी। गौरखपुर से ट्रेन नंबर 82916 व 09016 शनिवार रात 9.20 बजे चलकर रविवार रात १10.30 बजे रतलाम आएगी व सोमवार सुबह 9.20 बजे बांद्रा पहुंचेगी।
MUST READ : VIDEO दिग्विजय सिंह ने करवाचौथ के पहले पत्नी अमृता को लेकर दिया ये बड़ा बयान

train live
बांद्रा लखनऊ बांद्रा ट्रेन

बांद्रा से लखनऊ के लिए रेलवे ट्रेन नंबर 82907 व 09013 अक्टूबर में 24, 31, व नवंबर में 7, 14, 21, 28 तारीख को चलेगी। बांद्रा से ट्रेन गुरुवार शाम को 7.35 बजे चलकर रतलाम शुक्रवार सुबह 5.15, उज्जैन 7 बजे होते हुए शुक्रवार रात 8.40 बजे लखनऊ पुहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 09014 व 82908 अक्टूबर में 25 व नवंबर में 1, 8, 15, 22, 29 तारीख को चलेगी। शुक्रवार रात 10.45 बजे ट्रेन लखनऊ से चलेगी व अगले दिन उज्जैन सुबह 11.25 बजे, रतलाम दोपहर 1.10 बजे होते हुए शनिवार रात 11 बजे बांद्रा पहुंचेगी।

Hindi News / Ratlam / SPECIAL TRAIN : दिवाली से लेकर बाद तक खाली है इन ट्रेन में सीट

ट्रेंडिंग वीडियो