एसपी अभिषेक तिवारी को मिलेगा राष्ट्रपति वीरता पदक
वर्तमान में रतलाम एसपी अभिषेक तिवारी को राष्ट्रपति वीरता पदक से सम्मानित किया जाएगा। सीएम शिवराज सिंह चौहान उन्हें इस सम्मान से सम्मानित करेंगे। एसपी अभिषेक तिवारी को यह पदक नक्सल प्रभावित जिले बालाघाट एसपी रहते हुए नक्सलियों से मुठभेड़ की दो अलग-अलग घटनाओं में उत्कृष्ट दायित्व निभाने के लिए दिया जा रहा है। इस पदक की घोषणा पिछले वर्ष 2021 में की गई थी।
3 साल के बेटे की आंखों के सामने पिता-छोटे भाई की मौत, मां गंभीर घायल, पल भर में उजड़ा परिवार
एएसआई सपना राठौर को उत्कृष्ट विवेचना पदक
स्टेशन रोड थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर सपना राठौड़ को भारत सरकार के गृह मंत्रालय की तरफ से 15 अगस्त को उत्कृष्ट विवेचना के लिए पुरस्कृत किया जाएगा। इस साल प्रदेश के 10 अधिकाािरयों को यह पदक दिया जा रहा है जिसमें रतलाम की सब इंस्पेक्टर सपना राठौड़ भी शामिल हैं। उन्होंने बिलपांक थाने में पदस्थापना के दौरान एक अत्यंत ही गंभीर एवं चिन्हित मामले में उत्कृष्ट विवेचना कर आरोपियों को सजा दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। अपराध के अन्वेषण में उप निरीक्षक सपना राठौर ने विषम परिस्थितियों में किया क्योंकि घटनास्थल पर कोई साक्षी या साक्ष्य मौजूद नहीं था फिर भी इन्होंने गहन विवेचना से आरोपियों को सजा दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।