scriptदेखें video : यहां संगीतमय श्रीराम कथा में उमडे़ भक्त, मेले का भी हुआ समापन | shri ram katha in hindi | Patrika News
रतलाम

देखें video : यहां संगीतमय श्रीराम कथा में उमडे़ भक्त, मेले का भी हुआ समापन

श्री राम कथा हमें सुग्रीव की तरह मित्रता निभाने का संदेश देती है। बताया सामूहिक भोजन व भजन को अपनी दिनचर्या का अंग बनाएं।

रतलामJan 14, 2024 / 09:54 pm

Ashish Pathak

shri ram katha video in hindi

shri ram katha video in hindi

नीमच। भौतिक संसार में किए गए कार्य यही तक सीमित हो जाते हैं, लेकिन यदि व्यक्ति जीवन में गौ सेवा में अग्रणी रहे, तो उसको पुण्य गौ सेवा नारायण सेवा के बराबर मिलता है। गौसेवा जीवन के साथ भी और जीवन के बाद भी पुण्य देती है, क्योंकि गौ सेवा राष्ट्र रक्षा का परिचायक है। जिस घर में गाय रहती है उसे घर में कभी भी संकट नहीं आते हैं।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8rggee
यह बात कानाखेड़ा में राम कथा के समापन के दौरान चित्रकूट से आए संत धीरेंद्राचार्य ने रविवार को कही। उन्होंने कहा कि हमारे सामने यदि गाय सड़कों पर विचरण करें, गंदगी में बैठे और कूड़ा करकट खाए यह हमारे लिए शर्म की बात होना चाहिए। इसलिए गाय को सड़क पर विचरण करने के लिए मत छोड़ो। जो भी ऐसा करें उन्हें सजा मिलना चाहिए। गाय का दूध निकाल कर सड़कों पर छोड़ने वाले लोगों पर पुलिस विभाग में प्राथमिकी शिकायत दर्ज करवाना चाहिए। यह जागृति सभी में आना चाहिए। गौशालाओं को समृद्ध करने के लिए लोगों को ज्यादा से ज्यादा दान करना चाहिए । गौसेवा में किया गया दान 100 गुना होकर वापस जल्दी मिलता है।
सभी प्रकार के वास्तु दोष मिट जाते

जिस घर में वास्तु दोष है तो वहां गोवंश जरूर रखना चाहिए। गोवंश पालन से सभी प्रकार के वास्तु दोष मिट जाते हैं। घर परिवार पर कभी संकट नहीं आता है। कथा के विश्राम दिवस पर श्रीराम सीता स्वयंवर, श्री राम – सीता विवाह, धनुष तोड़ने सहित विभिन्न विषयों की कथा श्रवण कराई। मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम द्वारा दिए गए संदेश का श्रवण कराते हुए कहा कि श्री राम ने जीवन भर जो किया उससे प्रेरणा लेकर हमें अपने जीवन को सुधारना चाहिए। मनुष्य का जीवन चरित्र श्री राम जैसे उत्कृष्ट होना चाहिए तभी उनके जीवन में सफलता मिलती है। श्री राम कथा हमें सुग्रीव की तरह मित्रता निभाने का संदेश देती है। बताया सामूहिक भोजन व भजन को अपनी दिनचर्या का अंग बनाएं। घर में टीवी मोबाइल रख सकते हो तो धार्मिक ग्रंथ रामायण भागवत गीता जी क्यों नहीं? घर में इन तीनों ग्रंथ को रखें और दिन में एक बार जरूर उनका पाठ करें तो हमारे जीवन दुख और संकट कभी नहीं आएंगे। श्री राम कथा विश्राम दिवस पर रेवली देवली,काना खेड़ा रातडिया,मनासा, खान खेड़ी, नवलपुरा घोसुंडी सहित विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों से श्रद्धालु सहभागी बने आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया।

Hindi News / Ratlam / देखें video : यहां संगीतमय श्रीराम कथा में उमडे़ भक्त, मेले का भी हुआ समापन

ट्रेंडिंग वीडियो