scriptSawan 2019 : शिव और रुद्राक्ष का है एक खास संबंध, सावन में इसे धारण करने से होते हैं करोड़ों लाभ, जानिए कैसे | rudraksha and lord shiva relation in sawan month | Patrika News
रतलाम

Sawan 2019 : शिव और रुद्राक्ष का है एक खास संबंध, सावन में इसे धारण करने से होते हैं करोड़ों लाभ, जानिए कैसे

रुद्राक्ष की पूजा और जप करने से करोड़ों पुण्यों की प्राप्ति होती है। चूंकि सावन का महीना चल रहा है, जो शिव आराधना का पावन समय है इसलिए रुद्राक्ष को सावन में धारण करना शुभ माना गया है।

रतलामJul 24, 2019 / 01:17 pm

Faiz

sawan special story

Sawan 2019 : शिव और रुद्राक्ष का है एक खास संबंध, सावन में इसे धारण करने से होते हैं करोड़ों लाभ, जानिए कैसे


रतलामः सावन में शंकर भगवान की विधि विधान से पूजा ( Prey ) की जाती है। भगवान शिव को रुद्राक्ष अतिप्रिय हैं। ऐसा माना जाता है कि रुद्राक्ष की उत्पत्ति भगवान शिव के आंसू की बूंदों ( Lord Shiva ) से हुई है। सावन मास ( sawan month ) में रुद्राक्ष धारण करना बहुत ही लाभकारी होता है। सावन में एक से लेकर बारह मुखी रुद्राक्ष धारण करने का अपना अलग महत्व है। रतलाम के प्रसिद्द ज्योतिष अभिषेक जोशी जी से जानते हैं कि सावन में रुद्राक्ष धारण करना क्यों शुभ माना जाता है।

sawan special story

करोड़ों पुण्य की होती है प्राप्ति

धार्मिक मान्यता के अनुसार, शिव साक्षात रुद्राक्ष में वास करते हैं। इसलिए शिव और रुद्राक्ष का संबंध अटूट है। तभी धार्मिक दृष्टिकोण से रुद्राक्ष बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है। रुद्राक्ष ( Rudraksha ) की पूजा और जप करने से करोड़ों पुण्यों की प्राप्ति होती है। चूंकि सावन का महीना चल रहा है, जो शिव आराधना का पावन समय है इसलिए रुद्राक्ष को सावन में धारण करना शुभ माना गया है।

 

पढ़ें ये खास खबर- Sawan 2019 : ये खास पौधा हर समस्या से करता है बचाव, धन आने के खोलता है द्वार

 

इस आधार पर होती है पहचान

रुद्राक्ष पेड़ ( Rudraksha trees ) के फल की गुठली होती है। इस गुठली पर प्राकृतिक रूप से कुछ सीधी धारियां होती हैं। ये धारियां स्पष्ट रूप से दिखाई देती हैं। इन धारियों की गिनती के आधार पर ही रुद्राक्ष के मुख की गणना होती है।

 

इस तरह धारण करें रुद्राक्ष

रुद्राक्ष को हमेशा लाल रंग (red color) के धागे में ही पहनना चाहिए। रुद्राक्ष को सावन के महीने में, सोमवार ( Monday ) के दिन और शिवरात्रि ( Shivratri ) के दिन पहनना बहुत शुभ रहता है। इसे पहनने से पहले शिवलिंग के सामने रखकर शिव मंत्रों का जप करते हुए धारण करना चाहिए।

रुद्राक्ष भगवान शंकर का प्रिय आभूषण है। जिस घर में रुद्राक्ष की पूजा की जाती है, वहां आरोग्य का वास रहता है। रुद्राक्ष दीर्घायु प्रदान करता है। रुद्राक्ष धारण करने से मन को शांति मिलती है। रुद्राक्ष धारण करने से मानसिक व्याधियों से मुक्ति मिलती है।

 

रोगों से मिलती है मुक्ति

मान्यता है कि रुद्राक्ष पहनने से ह्रदय रोग ( heart problem ) बहुत जल्दी सही होते हैं। रुद्राक्ष धारण करने से अशुभ ग्रहों का प्रभाव कम होता है। सच्चे मन से की गई रुद्राक्ष की पूजा से सभी दुखों से छुटकारा मिल जाता है। रुद्राक्ष तेज तथा ओज में अपूर्व वृद्धि करता है। रुद्राक्ष पापों का नाश करता है।

Hindi News / Ratlam / Sawan 2019 : शिव और रुद्राक्ष का है एक खास संबंध, सावन में इसे धारण करने से होते हैं करोड़ों लाभ, जानिए कैसे

ट्रेंडिंग वीडियो