गया है।
बताया जाता है कि सितंबर माह के अंतिम सप्ताह में मंडल रेल प्रबंधक आरएन सुनकर गोधरा – दाहोद सेक्शन से निरीक्षण करते हुए आ रहे थे। इसी दौरान आगे चल रही मालगाड़ी के सभी डिब्बों को जोड़कर गति देने वाले एयर पाइप को मवेशियों ने उंचा कर दिया था। इससे ट्रेन के अंदर की हवा बाहर हो गई थी। इसके बाद चालक दल के सदस्यों को बरसते पानी में एक – एक डिब्बे के करीब जाकर उन पाइप को फिर से अपने स्थान पर लाना पड़ा था। बताया जाता है कि मालगाड़ी के 18 डिब्बों के पाइप ऊंचे हो गए थे। इस मालगाड़ी के पीछे पीछे ही डीआरएम स्पेशल आ रही थी। इसके बाद मंडल रेल प्रबंधक सुनकर ने आरपीएफ को इस बारे में निर्देश दिए कि सख्त कार्रवाई पत्थरबाजों पर की जाए।
कुछ दिन पूर्व सूचना मिली थी कि मालगाड़ी के साथ मवेशियों ने छेड़छाड़ की है। इसके बाद से रेलवे ट्रैक के करीब मवेशी आए ही नहीं व पत्थर नहीं चलाए इसके लिए आरपीएफ ने विशेष अभियान चलाया है। ग्रामीणों को समझाया जा रहा है कि रेलवे ट्रैक से दूर रहे। नियम नहीं मानने पर नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी।