scriptइंदौर-भोपाल जाने वाली इन ट्रेनों के बदले रूट, देखें लिस्ट | Route in lieu of these trains going to Indore-Bhopal, see list | Patrika News
रतलाम

इंदौर-भोपाल जाने वाली इन ट्रेनों के बदले रूट, देखें लिस्ट

रतलाम रेल मंडल से आवाजाही करने वाली ट्रेनों के रूट में परिवर्तन किया गया है, अगर आप भी इन टे्रनों से आना जाना करते हैं, तो पहले ट्रेनों के रूट को चेक कर लें, ताकि आपको किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़े.

रतलामSep 21, 2022 / 04:27 pm

Subodh Tripathi

इंदौर-भोपाल जाने वाली इन ट्रेनों के बदले रूट, देखें लिस्ट

इंदौर-भोपाल जाने वाली इन ट्रेनों के बदले रूट, देखें लिस्ट

रतलाम. रतलाम रेल मंडल से आवाजाही करने वाली ट्रेनों के रूट में परिवर्तन किया गया है, अगर आप भी इन टे्रनों से आना जाना करते हैं, तो पहले ट्रेनों के रूट को चेक कर लें, ताकि आपको किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़े, अन्यथा आपको आधी दूर तक जाने के बाद परेशानी हो सकती है।

जबलपुर में ब्लॉक, रेलवे ने ट्रेन के मार्ग बदले
रतलाम रेल मंडल के विभिन्न स्टेशन से होकर निकलने वाली कुछ यात्री ट्रेन के मार्ग जबलपुर में ब्लॉक के चलते बदले गए है।


-ट्रेन नंबर 11703 रीवा डॉ. अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस 25 सितम्बर को वाया कटनी-जबलपुर-इटारसी-भोपाल-संतहिरदाराम नगर चलेगी।
-ट्रेन नंबर 11704 डॉ. अम्बेडकर नगर रीवा एक्सप्रेस 23 सितंबर को संतहिरदाराम नगर – भोपाल-इटारसी-जबलपुर-कटनी चलेगी।
-ट्रेन नंबर 19490 गोरखपुर अहमदाबाद एक्सप्रेस 23, 24 एवं 25 सितंबर को कटनी-जबलपुर-इटारसी-भोपाल-संतहिरदाराम नगर चलेगी।
-ट्रेन नंबर 19489 अहमदाबाद गोरखपुर एक्सप्रेस 23, 24 एवं 25 सितंबर को संतहिरदाराम नगर-भोपाल-इटारसी-जबलपुर-कटनी चलेगी।
-ट्रेन नंबर 22911 इंदौर – हावड़ा एक्सप्रेस 24 सितंबर को संतहिरदाराम नगर- भोपाल-इटारसी-जबलपुर-कटनी
चलेगी।
-ट्रेन नंबर 22912 हावड़ा – इंदौर एक्सप्रेस 24 सितंबर, को कटनी-जबलपुर-इटारसी-भोपाल-संतहिरदाराम नगर चलेगी।
-ट्रेन नंबर 11465 सोमनाथ जबलपुर एक्सप्रेस 24 सितंबर को भोपाल-इटारसी-जबलपुर चलेगी।
-ट्रेन नंबर 11466 जबलपुर सोमनाथ एक्सप्रेस 26 सितंबर को जबलपुर-इटारसी-भोपाल चलेगी।

Hindi News / Ratlam / इंदौर-भोपाल जाने वाली इन ट्रेनों के बदले रूट, देखें लिस्ट

ट्रेंडिंग वीडियो