आंसू गैस के गोला छोडना पड गया जब युवा नहीं माने तो दो बत्ती क्षेत्र में पुलिस को आंसू गैस का गोला छोड़ना पडा। हालांकि पुलिस ने हालात को नियंत्रण में ले लिया। पुलिस अधिकारी पूरे समय दो बत्ती पर बने पुराने पुलिस नियंत्रण कक्ष में मौजूद रहे। इस दौरान एसपी राहुल कुमार लोढ़ा, कलेक्टर राजेश बाथम सहित सभी अधिकारी शहर का लगातार भ्रमण करते रहे। जो लोग रात में रोड पर नजर आए, उनको घर में जाने को कहा। रतलाम में हाथी खाना क्षेत्र में पुलिस की एक गाड़ी के कांच फूटे। एसपी राहुल कुमार लोढ़ा, एएसपी राकेश खाखा, सीएसपी अभिनव वारंगे, व एसडीएम अनिल भाना विभिन्न थानो का बल मौके पर। पूरे शहर में पुलिस की सख्ती शुरू। शहर में शांति का माहौल। सुरक्षा के लिए जावरा से पुलिस की दो कंपनियां आएगी।
पुलिस बोली, अफवाह पर ध्यान नहीं दिया जाए रतलाम पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा ने आमजन से अपील की है किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान नहीं दिया जाए। सोशल मीडिया पर किसी प्रकार के भड़काने वाले संदेश जारी नहीं किए जाए। यहां तक की कोई गलत बात बोले तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी जाए।