scriptVIDEO स्टेशन पर 100 फीट का तिरंगा लोकार्पित | ratlam railway station news | Patrika News
रतलाम

VIDEO स्टेशन पर 100 फीट का तिरंगा लोकार्पित

रेलवे स्टेशन पर 100 फीट ऊंचे तिरंगे को इलेक्ट्रिक बटन से गुरुवार को लोकार्पित किया गया। इसके साथ ही दो नंबर प्लेटफॉर्म पर वातानुकूलित यात्री प्रतीक्षालय की भी शुरुआत हुई।

रतलामNov 08, 2019 / 10:48 am

Ashish Pathak

ratlam railway station news

ratlam railway station news

रतलाम. रेलवे स्टेशन पर 100 फीट ऊंचे तिरंगे को इलेक्ट्रिक बटन से गुरुवार को लोकार्पित किया गया। इसके साथ ही दो नंबर प्लेटफॉर्म पर वातानुकूलित यात्री प्रतीक्षालय की भी शुरुआत हुई। सांसद जीएस डामोर, महापौर डॉ. सुनीता यार्दे, ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने इसकी शुरुआत डीआरएम आरएन सुनकर की उपस्थिति में की।
रतलाम के पूर्व इसी प्रकार का राष्ट्रीय ध्वज इंदौर व उज्जैन रेलवे स्टेशन पर लगा चुका है। अब रेलवे मंदसौर में भी झंडा लगाने की तैयारी में है। मंडल मुख्यालय पर शाम को करीब 4 बजे सांसद डामोर पहुंचे व इलेक्ट्रिक बटन से 100 फीट ऊंचा तिरंगा लहराने की शुरुआत की। इस दौरान आरपीएफ ने तिरंगे को सलामी भी दी।
आयोजन के दौरान यातायात विभाग को प्रीपेड बूथ भी नया मिल गया। प्लेटफॉर्म नंबर दो के बाहर यूनियन कार्यालय के करीब इसकी शुरुआत हुई है। इसके अलावा गर्मी में पतरा तपता था। अब पक्के कक्ष में इसके स्थानातंरण होने के बाद यातायात पुलिसकर्मी को ड्यूटी के दौरान समस्या नहीं आएगी। आयोजन में भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिंह लुनेरा, भाजपा पदाधिकारी प्रदीप उपाध्याय, मनोहर पोरवाल, पूर्व विधायक संगीता चारेल, पश्चिम रेलवे उपभोक्ता सलाहकार समिति सदस्य शैलेंद्र डागा, मंडल वाणिज्य वरिष्ठ प्रबंधक एसके मीणा, वरिष्ठ इंजीनियर योगेश शर्मा, वेस्टर्न रेलवे एम्प्लाइज यूनियन मंडल मंत्री एसबी श्रीवास्तव, वेस्टर्न रेलवे मजदूर संघ मंडल मंत्री बीके गर्ग सहित अन्य पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

Hindi News / Ratlam / VIDEO स्टेशन पर 100 फीट का तिरंगा लोकार्पित

ट्रेंडिंग वीडियो