भोसले ने कहा कि रेल संगठन रेलकर्मचारियों की ताकत से मजबूत होता है। ऑल इंडिया रेलवेमैन्स फेडरेशन व वेस्टर्न रेलवे एम्प्लाईज यूनियन हर अवसर पर कर्मचारी के साथ संघर्ष में साथ खड़ी रहती है। जल्दी ही हम अनेक मांगों को पूर्व की तरह मंजर करवाएंगे। इस दौरान मंडल मंत्री एसबी श्रीवास्तव ने कहा कि मंडल की समस्याओं को देखते हुए रेल प्रशासन ने बेहतर कार्य किया है, लेकिन एक शाखा से दूसरी शाखा में स्वेच्छा से जाने वाले कर्मचारियों के मामले में देरी हो रही है। रेल आवासों की हालात खराब है, लेकिन अब तक इस मामले में कुछ नहीं हुआ है।
हिंद मजदूर सभा के महामंत्री कामरेड गोविंदलाल शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि रेलवे अस्पताल की स्थिति खराब है। कई अवसरों पर रेलवे अस्पताल सिर्फ सीएमपी डॉक्टरों के हवाले छोड़ दिया जाता है। गंभीर मरीजों के लिए कार्डिक एंबुलेंस उपलब्ध ना होना जिसके कारण रेलकर्मी अपनी जान गवा बैठे कहां तक उचित है। रेल प्रशासन एक और सुविधाओं पर लाखों रुपए खर्च कर प्राइवेट अस्पतालों से कांटेक्ट कर रहे हैं जो अच्छी बात है लेकिन उसके साथ साथ प्रत्यक्ष सुविधाओं को नजर अंदाज नहीं किया जा सकता।