scriptमेयर ने समझाया टेक्स का नया फार्मूला, ‘भिखारी भी 10 से कम नहीं लेता, हम 2 रुपए लेंगे’, वीडियो वायरल | ratlam mayor explained new formula of tax video viral | Patrika News
रतलाम

मेयर ने समझाया टेक्स का नया फार्मूला, ‘भिखारी भी 10 से कम नहीं लेता, हम 2 रुपए लेंगे’, वीडियो वायरल

– कचरा संग्रहण वाहन की शिकायत करने पहुंचे लोग- मेयर ने समझा दिया टेक्स का यूनिक फार्मूला- ‘भिखारी भी 10 से कम नहीं लेता हम सिर्फ 2 रुपए लेंगे’- चर्चा में आया मेयर की समझाइश का वीडियो

रतलामFeb 21, 2023 / 01:20 pm

Faiz

ratlam mayor prahlad patel, Ratlam Nagar Nigam, Ratlam property tax, Ratlam Garbage Tax, ratlam nagar nigam latest news

मेयर ने समझाया टेक्स का नया फार्मूला, ‘भिखारी भी 10 से कम नहीं लेता, हम 2 रुपए लेंगे’, वीडियो वायरल

मध्य प्रदेश में इन दिनों रतलाम के महापौर प्रहलाद पटेल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है। वीडियो में महापौर प्रह्लाद पटेल अपने ऑफिस में बैठे दिखाई दे रहे हैं और कहते नजर आ रहे हैं कि, ‘भिखारी भी 10 रुपए से कम नहीं लेता। हम तो सिर्फ 2 रुपए लेंगे।’ दरअसल, महापौर प्रह्लाद पटेल शहर की नगर निगम सीमा में कचरा संग्रहण टेक्स के संबंध में नागरिकों को जानकारी दे रहे थे। हालांकि, महापौर द्वारा लोगों में कचरा संग्रहण टैक्स के संबंध में जागरुकता पेदा करने के लिए दिया गया उदाहरण सोशल मीडिया पर काफी चर्चित हो रहा है।

वहीं, दूसरी तरफ शहर की नगर निगम सीमा में अगर महापौर प्रहलाद पटेल की चली तो जल्द ही शहरवासियों को एक नया कर चुकाना पड़ सकता है। इसका नाम होगा कचरा संग्रहण कर। हम आपको इस नए संभावित कर के बारे में अभी इसलिए जानकारी दे रहे है कि, संभवत मेयर प्रहलाद इस तरह का कर जनता पर लगाने का मूड बना चुके हैं। अपने इस मूड के बारे में सफाई और कचरा संग्रहण वाहन की शिकायत लेकर पहुंचे नागरिकों के सामने जाहिर भी की।

 

यह भी पढ़ें- कला-संस्कृति और पर्यटन के रंग से सराबोर विश्व धरोहर, भरतनाट्यम के जरिए ईश्वर का आह्वान, VIDEO


कचरा वाहन की शिकायत लेकर पहुंचे थे लोग

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8ihhz8

महापौर के इस मूड का प्रमाण उनका एक वायरल हो रहा वीडियो है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में जनता पर लादने वाले इस कचरा संग्रहण कर के बारे में उनसे मिलने आए कुछ लोगों को बताते दिख रहे हैं। वीडियो में कचरा कलेक्शन वाहनों के नहीं आने की शिकायत लेकर पहुंचे स्थानीय रहवासियों को महापौर ने टेक्स का एक नया फार्मूला बताया। उन्होंने कहा कि, रोजाना कचरा कलेक्शन को सुचारू रूप से चलाने के लिए नगर निगम 2 रुपए रोजानाहर घर से टेक्स के रूप में लेगा। शहर की बिगड़ी सफाई व्यवस्था को सुधारने में फंड की कमी होने की बात महापौर ने शहरवासियों से कही।

 

यह भी पढ़ें- गांधी जी को पिता तुल्य मानते थे नाथूराम गोडसे,जानिए किसने किया ये दावा, VIDEO


शहर में अतिरिक्त टेक्स वसूली की चर्चा शुरु

वीडियो के वायरल होने का सबसे बड़ा कारण महापौर द्वारा दिया गया उदाहरण है। जिसमें महापौर कहते दिख रहे हैं कि, आज के समय में भिखारी भी दस रुपए से कम लिए बिना नहीं मानता, हम तो आपसे केवल दो रुपए लेंगे। मौके पर मौजूद रहवासियों ने महापौर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया। हालांकि, वीडियो की चर्चा महापौर के अलग अंदाज के साथ साथ इसलिए भी हो रही है, क्योंकि, भले ही दो रुपए रोज सही पर, सफाई व्यवस्था के लिए अतिरिक्त टेक्स वसूलने की भी बात कही गई है।

//?feature=oembed

Hindi News / Ratlam / मेयर ने समझाया टेक्स का नया फार्मूला, ‘भिखारी भी 10 से कम नहीं लेता, हम 2 रुपए लेंगे’, वीडियो वायरल

ट्रेंडिंग वीडियो