script#Ratlam में दो सालों के मुकाबले इस साल हत्या व अपराध के सबसे ज्यादा मामले | Patrika News
रतलाम

#Ratlam में दो सालों के मुकाबले इस साल हत्या व अपराध के सबसे ज्यादा मामले

साल का आखिरी माह चल रहा है और इसका भी एक सप्ताह गुजरने को आया है। जनवरी से 30 नवंबर तक अपराधों की बात की जाए तो Ratlam में इस साल अपराध काफी बढ़े हैं।

रतलामDec 07, 2024 / 12:06 pm

Ashish Pathak

murder
कमल सिंह

रतलाम. साल का आखिरी माह चल रहा है और इसका भी एक सप्ताह गुजरने को आया है। जनवरी से 30 नवंबर तक अपराधों की बात की जाए तो जिले में इस साल अपराध काफी बढ़े हैं। कम से कम हत्या के मामले में तो पिछले सालों के मुकाबले इस साल ज्यादा दर्ज हुए हैं। नवंबर तक ही अब तक 43 हत्याएं हो चुकी है जबकि हत्या के प्रयास के मामलों में आंकड़ा 44 पर पहुंच गया है। हालांकि हत्या के ज्यादातर मामलों का पुलिस खुलासा कर चुकी है और आरोपी उनकी पकड़ में आ चुके हैं।
अपहरण के केस भी बढ़े

जिले में इस साल अपहरण के केस में भी काफी बढ़ोतरी दर्ज हुई है। पिछले दो सालों 2022 और 2023 में क्रमश 226 और 279 अपहरण नवंबर तक दर्ज हुए थे जबकि इस साल इसका आंकड़ा 343 पहुंच चुका है। कुछ इसी तरह के आंकड़ेछेड़छाड़ के भी सामने आए हैं। इस साल यह आंकड़ा 160 के पार पहुंच चुका है।
एनडीपीएस में सबसे ज्यादा

अवैध मादक पदार्थों के परिवहन पर एनडीपीएस एक्ट की बात की जाए तो इस साल पुलिस ने इसे लेकर काफी गंभीरता से और अच्छा काम किया है। पिछले दो सालों में पुलिस ने 80 केस एनडीपीएस एक्ट के बनाए थे। इतने ही केस पुलिस अब तक बना चुकी है। इसमें भी एमडी ड्रग और स्मैक पकडऩे के केस ज्यादा हैं।
इनमें ज्यादा कसावट

पुलिस ने मुस्तैदी और कसावट रखी जिससे डकैती और डकैती के प्रयास के मामलों में कमी आई है। आमतौर पर साल में तीन-चार केस हो जाते किंतु इस बार दो ही मामले सामने आए हैं। दीगर बात यह है कि लूट के मामलों में इस साल कुछ बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
अपराधियों पर भी नियंत्रण

अपराधियों पर नियंत्रण रखने के लिए पुलिस के पास धारा 107/116 का हथियार है। इस साल पुलिस ने इसका सबसे ज्यादा उपयोग अपराधियों पर किया है। यही वजह है कि पिछले सारे रिकार्ड टूट गए हैं। इस साल अब तक 35 हजार केस में 45 हजार आरोपी बनाए गए।
फैक्ट फाइल

केस 2022 2023 2024

हत्या 28 30 44

हत्या का प्रयास 44 37 44

डकैती 03 00 02

डकैती के प्रयास 04 02 02

लूट 17 13 19
चेन स्नेचिंग 03 02 02

अपहरण 226 279 343

गृह भेदन 171 124 113

चोरी 197 188 174

पशु चोरी 13 13 20

बलात्कार 179 217 202

बलवा 36 42 21
छेड़छाड़ 148 147 162

अन्य धाराएं 5679 5735 6282

लघु अधिनियम के केस

आर्म्स एक्ट 214 300 128

एनडीपीएस 24 56 80

एक्साइज 2304 3457 3176

107/116 केस 11261 24435 35973
107/116 आरोपी 24249 39265 45145

लगातार पुलिस की कसावट

पुलिस की लगातार कसावट रही है। यही वजह है कि हम एनडीपीएस एक्ट के ज्यादा केस कर पाए। जहां तक हत्या की बात है तो इनके ज्यादातर केस के खुलासे कर दिए गए हैं और अपराधी भी गिरफ्त में ले चुके हैं।
राकेश खाखा, एएसपी

Hindi News / Ratlam / #Ratlam में दो सालों के मुकाबले इस साल हत्या व अपराध के सबसे ज्यादा मामले

ट्रेंडिंग वीडियो