scriptVIDEO रतलाम में गैंगरैप मामले पर सीएम कमलनाथ ने बोली बड़ी बात | ratlam gang rape VIDEO and cm kamalnath tweet news | Patrika News
रतलाम

VIDEO रतलाम में गैंगरैप मामले पर सीएम कमलनाथ ने बोली बड़ी बात

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शुक्रवार दोपहर को रतलाम में स्कूली नाबालिग छात्रा के साथ हुए गैंगरैप के मामले में सोशल मीडिया पर Tweet किया व दोषी पर कड़ी कार्रवाही करने की बात की है।

रतलामSep 27, 2019 / 04:59 pm

Ashish Pathak

kamalnath.jpg

Irony: The plan fades, people wandering in CM’s district

रतलाम। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शुक्रवार दोपहर को रतलाम में स्कूली नाबालिग छात्रा के साथ हुए गैंगरैप के मामले में सोशल मीडिया पर Tweet किया व दोषी पर कड़ी कार्रवाही करने की बात की है। ये Tweet Officeofknath दोपहर करीब 1 बजे बाद किया है। बतादे कि रतलाम में निजी स्कूल में पढऩे वाली नाबालिग छात्रा के साथ उसी के साथ पढऩे वाले व एक अन्य छात्र ने गैंगरैप किया। इसके बाद उसको ब्लैकमेल करके रुपए से लेकर जेवर तक ले लिए। मामला जब सामने आया तो शहर में गुस्सा हो गया व जमकर प्रदर्शन के दौर जारी रहे।
MUST READ : गैंगरैप : रात होते ही लगती थी इस होटल में देह की मंडी

करीब दो दिन पहले स्कूली छात्रा के साथ गैंगरैप का मामला सामने आया। इस मामले में नागालिग आरोपियों ने स्कूली छात्रा को रुपए के लिए ब्लैकमेल किया। यहां तक की जब छात्रा ने कहा कि वो रुपए कहां से लाए तो छात्रों ने कहा कि कही से भी ला, ये तेरा काम है। इतना ही नहीं, छात्रा के घर पर गए व गैगरैप किया। इसके बाद छात्रा को बर्थडे पार्टी में बुलवाया व वहां भी एक रूम में ले जाकर गैंगरैप किया।
MUST READ : गैंगरैप VIDEO : वकीलों ने बाहर की पुलिस से जांच की मांग की

ratlam gang rape and cm kamalnath tweet news
लगातार हुए प्रदर्शन
मामले के सामने आने के बाद सबसे पहले अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कन्या महाविद्यालय के सामने तेज बरसते पानी में बुधवार को दो घंटे से अधिक समय तक प्रदर्शन किया। इसके बाद गुरुवार को सुबह ११ बजे से शहर के राजमहल महलवाड़ा से शहर के लोगों ने विरोध मार्च निकाला था। इस विरोध मार्च के बीच ही पुलिस ने घटना से जुडे़ बालिग आरोपियों को कोर्ट में पेश किया व बगैर रिमांड मांगे जेल भेज दिया। इसके बाद वकील नाराज हो गए व जज के चेंबर के करीब धरने पर बैठ गए। इसके बाद करीब 20 घंटे तक वकीलों का धरना चला सुलह के लिए दो जज व एसपी को आना पड़ा लेकिन बात नहीं बनी।
MUST READ : VIDEO गैंगरैप : जज के कोर्ट रूम में 15 घंटे से वकीलों का धरना जारी

gang raped in Ratlam
एसआईटी गठन की बात मंजूर
इसके बाद शुक्रवार सुबह जिला जज ने अन्य जज के साथ बैठक की। बाद में जज साबिर एहमद की कोर्ट ने आदेश जारी किया कि आरोपियों को दो दिन का पुलिस रिमांड दिया जाए। इन सब के बीच में एबीवीपी के विद्यार्थियों ने दोपहर में निजी स्कूल के बाहर जमकर प्रदर्शन किया व कलेक्टर को ज्ञापन देने के लिए बुलाने की बात की। कलेक्टर ने आने से इंकार कर दिया। इसके बाद देर तक प्रदर्शन चलता रहा। इन सब के बीच सीएम कमलनाथ ने Tweet करते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाही करने की बात बोल दी।

Hindi News / Ratlam / VIDEO रतलाम में गैंगरैप मामले पर सीएम कमलनाथ ने बोली बड़ी बात

ट्रेंडिंग वीडियो