मामले के सामने आने के बाद सबसे पहले अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कन्या महाविद्यालय के सामने तेज बरसते पानी में बुधवार को दो घंटे से अधिक समय तक प्रदर्शन किया। इसके बाद गुरुवार को सुबह ११ बजे से शहर के राजमहल महलवाड़ा से शहर के लोगों ने विरोध मार्च निकाला था। इस विरोध मार्च के बीच ही पुलिस ने घटना से जुडे़ बालिग आरोपियों को कोर्ट में पेश किया व बगैर रिमांड मांगे जेल भेज दिया। इसके बाद वकील नाराज हो गए व जज के चेंबर के करीब धरने पर बैठ गए। इसके बाद करीब 20 घंटे तक वकीलों का धरना चला सुलह के लिए दो जज व एसपी को आना पड़ा लेकिन बात नहीं बनी।
इसके बाद शुक्रवार सुबह जिला जज ने अन्य जज के साथ बैठक की। बाद में जज साबिर एहमद की कोर्ट ने आदेश जारी किया कि आरोपियों को दो दिन का पुलिस रिमांड दिया जाए। इन सब के बीच में एबीवीपी के विद्यार्थियों ने दोपहर में निजी स्कूल के बाहर जमकर प्रदर्शन किया व कलेक्टर को ज्ञापन देने के लिए बुलाने की बात की। कलेक्टर ने आने से इंकार कर दिया। इसके बाद देर तक प्रदर्शन चलता रहा। इन सब के बीच सीएम कमलनाथ ने Tweet करते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाही करने की बात बोल दी।