दिन में अभाविप के आंदोलन के बाद देर शाम शहर कांग्रेस से जुड़े नेताओं को भी ज्ञापन देना याद आई, शामा को एकत्रित होकर जिला प्रशासन को ज्ञापन देने पहुंच गए। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विजयसिंह चौहान ने बताया कांग्रेस की तरफ से आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने और दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की गई है। इस दौरान पारस सकलेचा, विनोद मिश्रा, शांतिलाल वर्मा, संजय छाजेड़ आदि मौजूद थे।
गैंगरेैप के लिए उपयोग में लाया गया होटल को 19 सितंबर को सुबह 10 बजे जन्मदिन की पार्टी के नाम से छात्रा के सहपाठी के साथी ने बुक कराया था। सुबह इसकी बुकिंग हुई थी जो दोपहर में दो घंटे के लिए की गई थी। दोपहर दो बजे बाद आरोपी उस कमरे में पहुंच गए थे जबकि लड़की को तीन बजे बुलाया था। सीटीटीवी फुटेज के अनुसार लड़की दोपहर 3.20 मिनट पर वहां दाखिल हुई थी और 3.40 मिनट पर वापस जाते हुए दिखाई दी है।
गैंग रैप से जुड़़े नाबालिग लड़कों का कनेक्शन शहर में पांच साल पहले घटित हुए कपिल हत्याकांड से जुड़े एक आरोपी के साथ जुड़े होने की बात सामने आई है। एक आरोपी कपिल हत्याकांड में सजा काट रहे एक आरोपी के परिवार से ही नाता रखता है। यह आरोपी और सजा काट रहा आरोपी चाचा भतीजे लगते हैं। छात्रा का सहपाठी नाबालिग छात्र का वह दोस्त है और वह इसी स्कूल का एक्स छात्र होकर इस समय दूसरे स्कूल में पढ़ रहा है। दोनों का ट्रेक रिकार्ड स्कूल से नदारद रहने का सामने आया है। इनके अपराधों के बारे में फिलहाल जानकारी नहीं आई है।