रेल मंडल मुख्यालय सहित अन्य कार्यालयों में अधिकारियों के वाहन को चलाने के लिए चालक है। इन चालक का कहना है कि कई बार अचानक से बारिश आ जाती है तब इनको भागकर यहां वहां शरण लेना होती है। अधिक समय तक न तो वाहन में बैठ सकते है नहीं बाहर खड़े रह सकते है। यहां – वहां जाए तो परेशानी यह है कि अधिकारी का कई बार अचानक बुलावा आ जाता है, ऐसे में समय पर वाहन के पास नहीं मिलने पर नाराजी का सामना करना पड़ता है।
कितने समय से हो रही मांग – 5 वर्ष से
कितने चालक है – 55
कितने डीआरएम बदल गए – 2
– आदिब हुसैन, अध्यक्ष, रेलवे स्टॉफ यूनियन
जल्दी होगा निर्माण
रेलवे स्टॉफ यूनियन के लिए चेंबर बनाने की मंजूरी हो गई है। इसके लिए स्थान का चयन भी हो गया है। कोरोना के चलते निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया था, अब जल्दी कार्य शुरू होगा।
– खेमराज मीणा, मंडल रेलवे प्रवक्ता