scriptदो डीआरएम बदल गए, नहीं छटी सर से धूप | Ratlam Drm news | Patrika News
रतलाम

दो डीआरएम बदल गए, नहीं छटी सर से धूप

परेशान चालक, बैठने के लिए जगह भी नहींरेल मंडल कार्यालय का मामला

रतलामNov 18, 2021 / 11:35 am

Ashish Pathak

Ratlam Drm

Ratlam Drm

रतलाम. रेल मंडल में अधिकारियों के लिए वाहन चलाने वाले चालकों के बैठने के लिए एक स्थान तक रेल अधिकारी नहीं बना पा रहे है। पांच वर्ष से इस मामले में रेलवे स्टॉफ यूनियन इसके लिए मांग कर रहा है, लेकिन अब तक इस पर निर्णय नहीं हो पाया है। अब तक दो डीआरएम बदल गए व तीसरे का कार्यकाल चल रहा है, लेकिन इस वर्ग को अब तक सिर्फ कोरा आश्वासन ही मिला है।

रेल मंडल में डीआरएम कार्यालय, रेलवे चिकित्सालय, डीजलशेड आदि कार्यालय में कार्य करने वाले अधिकारियों के कार, जीप सहित अन्य वाहन को चलाने के लिए चालक रहते है। इन चालक की यूनियन है व इनकी लंबे समय से मांग है कि अधिकारी तो अपने चेंबर में बैठकर सुबह से शाम कार्य करते है, लेकिन उनको बारिश, धूप आदि को झेलना पड़ता है। बार – बार कहने के बाद भी हर बार यह भरोसा मिलता है कि एक चेंबर बनाकर दिया जाएगा, लेकिन अब तक इसके लिए नीतिगत निर्णय नहीं हो पाया है। इससे अब वे परेशान हो गए है।
यह आती है परेशानी


रेल मंडल मुख्यालय सहित अन्य कार्यालयों में अधिकारियों के वाहन को चलाने के लिए चालक है। इन चालक का कहना है कि कई बार अचानक से बारिश आ जाती है तब इनको भागकर यहां वहां शरण लेना होती है। अधिक समय तक न तो वाहन में बैठ सकते है नहीं बाहर खड़े रह सकते है। यहां – वहां जाए तो परेशानी यह है कि अधिकारी का कई बार अचानक बुलावा आ जाता है, ऐसे में समय पर वाहन के पास नहीं मिलने पर नाराजी का सामना करना पड़ता है।
फैक्ट फाइल


कितने समय से हो रही मांग – 5 वर्ष से
कितने चालक है – 55
कितने डीआरएम बदल गए – 2

Drm Ratlam
IMAGE CREDIT: patrika
स्थान का चयन किया है

हमारे लिए चेंबर बनाने का निर्णय हुआ है। यह भरोसा कई बार मिलता है, लेकिन पांच साल से सिर्फ आश्वान मिल रहा है।

– आदिब हुसैन, अध्यक्ष, रेलवे स्टॉफ यूनियन


जल्दी होगा निर्माण


रेलवे स्टॉफ यूनियन के लिए चेंबर बनाने की मंजूरी हो गई है। इसके लिए स्थान का चयन भी हो गया है। कोरोना के चलते निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया था, अब जल्दी कार्य शुरू होगा।

– खेमराज मीणा, मंडल रेलवे प्रवक्ता

Hindi News / Ratlam / दो डीआरएम बदल गए, नहीं छटी सर से धूप

ट्रेंडिंग वीडियो