जामथुन में अवैध निर्माण को जेसीबी चलाकर तोड़ा गया है। कॉलोनाईजर के खिलाफ एफआईआर के लिए औद्योगिक पुलिस थाना को सूचना दी गई है।
– संजीव केशव पांडे, एसडीएम शहर
अतिक्रमण और अवैध कॉलोनी के खिलाफ रतलाम कलेक्टर ने मोर्चा खोल दिया है। बन रही अवैध कॉलोनी में निर्माण की शिकायत के बाद जांच की गई और इसकी सत्यता उजागर होने के बाद जेसीबी चला दी गई।
रतलाम•Nov 17, 2022 / 10:14 am•
Ashish Pathak
#Ratlam Collector drives JCB in illegal colony, see VIDEO
Hindi News / Ratlam / #Ratlam कलेक्टर ने अवैध कॉलोनी में चलवाई जेसीबी, देखें VIDEO