script#Ratlam कलेक्टर ने अवैध कॉलोनी में चलवाई जेसीबी, देखें VIDEO | #Ratlam Collector drives JCB in illegal colony, watch VIDEO | Patrika News
रतलाम

#Ratlam कलेक्टर ने अवैध कॉलोनी में चलवाई जेसीबी, देखें VIDEO

अतिक्रमण और अवैध कॉलोनी के खिलाफ रतलाम कलेक्टर ने मोर्चा खोल दिया है। बन रही अवैध कॉलोनी में निर्माण की शिकायत के बाद जांच की गई और इसकी सत्यता उजागर होने के बाद जेसीबी चला दी गई।

रतलामNov 17, 2022 / 10:14 am

Ashish Pathak

#Ratlam Collector drives JCB in illegal colony, see VIDEO

#Ratlam Collector drives JCB in illegal colony, see VIDEO

रतलाम. शहर तहसील अंतर्गत ग्राम जामथुन में सर्वे नंबर 15-1-2 व 15-1-1 की भूमि पर अवैध कॉलोनी का निर्माण हो रहा है। इस निर्माण की शिकायत किसी ने जनसुनवाई में की थी। इसकी शिकायत के बाद जांच की गई। जांच के बाद ये सामने आया था कि कॉलोनी निर्माण की मंजूरी नगर व ग्राम निवेश विभाग ने नहीं दी है, इसके बाद भी निर्माण कार्य शुरू हो गया था। इसके बाद पत्रिका में प्रकाशित समाचार पर संज्ञान लेते हुए रतलाम कलेक्टर ने अवैध निर्माण पर जेसीबी चलवा दी।
ये आया जांच में सामने

जांच में सामने आया कि कॉलोनाइजर ने भूमि का कृषि से व्यवसायीक उपयोग के लिए डायवर्शन तो करवाया है, लेकिन नगर व ग्राम निवेश विभाग याने की टीएनसी से विधिवत मंजूरी नहीं ली है। जांच में ये साफ हो गया था कि कॉलोनाइजर आदित्य तिवारी, सविता तिवारी, रघुनंदन तिवारी ने अवैध रुप से नियम के खिलाफ निर्माण किया। इसके बाद अवैध कॉलोनी में किए गए निर्माण को तोडऩे व अवैध काम करने वालों के खिलाफ पुलिस प्रकरण दर्ज कराने के आदेश एसडीएम शहर संजीव केशव पांडे ने 11 नवंबर को दिए थे।
इन्होंने की जेसीबी से कार्रवाई

शहर एसडीएम संजीव केशव पांडे के आदेश पर नायब तहसीलदार पश्चिम मनोज चौहान, पटवारी मनोजसिंह मंडलोई, गोपालपुरा पटवारी सत्य विजय उपाध्याय आदि जामथुन पहुंचे व कार्रवाई की।

एफआईआर की तैयारी
जामथुन में अवैध निर्माण को जेसीबी चलाकर तोड़ा गया है। कॉलोनाईजर के खिलाफ एफआईआर के लिए औद्योगिक पुलिस थाना को सूचना दी गई है।
– संजीव केशव पांडे, एसडीएम शहर
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8fkhwq

Hindi News / Ratlam / #Ratlam कलेक्टर ने अवैध कॉलोनी में चलवाई जेसीबी, देखें VIDEO

ट्रेंडिंग वीडियो