इस स्कूल का चयन इनोवेशन कैटेगरी में हुआ है। यह पुरस्कार वैश्विक संस्था ‘टी फोर एजुकेशन’ (T for Education) ने प्रदान करता है। पुरस्कारों की घोषणा का लाइव प्रसारण स्कूल में लगी बड़ी सी स्क्रीन पर हो रहा था जिसमे कैबिनेट मंत्री चैतन्य कश्यप सहित स्कूल प्रशासन और छात्र एक साथ बैठे हुए थे। जैसे ही रतलाम के स्कूल का नाम टॉप-3 में नाम आया तो पूरे परिसर में उत्सव का माहौल बन गया और सभी लोग झूमने लगे।
यह भी पढ़े – उद्घाटन के आधे घंटे के भीतर बंद हो गया औषधि केंद्र, अधूरी तैयारी के बीच शुभारंभ
सीएम मोहन यादव ने एक्स पर दी बधाई
रतलाम के सीएम राइज विनोबा स्कूल को यह पुरस्कार मिलने के उपलक्ष में सीएम मोहन यादव ने भी स्कूल प्रसाशन को बधाई दी है। उन्होंने अपने एक्स हैंडल से एक पोस्ट लिख बधाई दी और लिखा ‘मध्यप्रदेश सरकार विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने हेतु इस प्रकार की दूरदर्शी पहलों को सदैव क्रियाशील बनाए रखने के लिए कृत संकल्पित है।’ उन्होंने ख़ुशी जताते हुए लिखा कि ‘आज सभी मध्यप्रदेश वासियों के लिए अत्यंत गर्व का विषय है कि रतलाम जिले के विनोबा सीएम राइज स्कूल ने विश्व के सर्वश्रेष्ठ स्कूल पुरस्कार 2024 की ‘नवाचार श्रेणी’ में शीर्ष 3 फाइनलिस्ट में अपनी जगह बनाई है। हमें पूर्ण विश्वास है कि यह स्कूल विश्व के सर्वश्रेष्ठ स्कूल के रूप में अपनी जगह बनाएगा। मैं विद्यार्थियों, शिक्षकों, अभिभावकों एवं स्कूल शिक्षा की पूरी टीम को इस उपलब्धि पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं।’
यह भी पढ़े – MP: राष्ट्रपति को पसंद आई कोसा और महेश्वरी, खरीदी 33 हजार की 2 साड़ी, आज महाकाल दर्शन करेंगी द्रोपदी मुर्मू
शहर का बढ़ाया गौरव – मंत्री चैतन्य कश्यप
इस मौके पर प्रदेश सरकार में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री चैतन्य कश्यप भी शामिल थे। उन्होंने इस दौरान कहा कि शहर के सीएम राइज विनोबा उमावि का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर टॉप- 3 में इनोवेशन कैटेगरी में चुना जाना बहुत बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि यह न केवल शहर ही नहीं बल्कि मध्य प्रदेश और देश के लिए भी उपलब्धि है कि रतलाम का स्कूल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चुना गया है। यह भी पढ़े – ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ पर कमलनाथ का बड़ा बयान, बोले- सरकार का नया खिलौना
कितनी कैटेगरी में दिया जाता है पुरस्कार ?
यह पुरस्कार 5 केटेगरी सामुदायिक सहयोग (Community Collaboration), पर्यावरणीय कार्रवाई (Environmental Action), नवाचार (Innovation), प्रतिकूल परिस्थितियों पर काबू (Overcoming Adversity) और स्वस्थ जीवन का समर्थन करना (Supporting Healthy Lives) के लिए दिए जाते हैं। वल्र्डस बेस्ट स्कूल प्राइस 2024 की इनोवेशन कैटेगरी में सीएम राइज विनोबा स्कूल को ग्रेंज स्कूल यू और स्टारफिश स्कूल थाईलेंड के साथ पहले तीन स्थानों पर रखा गया है। यह भी पढ़े – MP NEWS: 6592 वनरक्षकों से सरकार वापस लेगी वेतन, आदेश के बाद मचा हड़कंप