scriptRatlam : 15 माह, जलाई 75 करोड़ की ‘सब्सिडी बिजली’ | Ratlam : 15 months, lit 75 million 'subsidy electricity' | Patrika News
रतलाम

Ratlam : 15 माह, जलाई 75 करोड़ की ‘सब्सिडी बिजली’

जिले के घरेलू उपभोक्ताओं ने बीते 15 माह में 75 करोड़ से अधिक की सब्सिडी वाली बिजली जलाई है। बिजली कंपनी ने उक्त राशि की डिमांड सरकार को भेजी है

रतलामNov 11, 2019 / 10:54 am

Ashish Pathak

mpeb damoh

हाइटेंशन लाइन का सुधार कार्य,हाइटेंशन लाइन का सुधार कार्य,हाइटेंशन लाइन का सुधार कार्य

रतलाम. जिले के घरेलू उपभोक्ताओं ने बीते 15 माह में 75 करोड़ से अधिक की सब्सिडी वाली बिजली जलाई है। बिजली कंपनी ने उक्त राशि की डिमांड सरकार को भेजी है। सरकार ने बिजली कंपनी को कितनी राशि का भुगतान किया है। उसका खुलासा नहीं हो पाया है। जिम्मेदारों का कहना है कि सब्सिडी की राशि का मामला मुख्यालय से जुड़ा है। इसके चलते हम इस मामले में कुछ नहीं कह सकते।
14 ट्रेन में स्थायी रुप से लगाए अतिरिक्त डिब्बे, यात्रियों को प्रतिक्षा के टिकट …

mpeb damoh
चुनाव के दौरान सरकार अपने पक्ष में मतदान कराने के लिए लोक-लुभावनी योजनाएं लागू करती है। इसी क्रम में पिछली सरकार ने सरल बिजली योजना के तहत 200 रुपए में 100 यूनिट बिजली देने की योजना शुरू की थी। इसके चलते उपभोक्ताओं ने इससे अधिक यूनिट बिजली का उपयोग किया। इसके बाद प्रदेश में सरकार बदलने के बाद 100 रुपए में 100 यूनिट बिजली देने की घोषणा कर दी गई। इसके चलते कुछ दिनों तक तो उन्होंने सरल बिजली के उपभोक्ताओं के लिए लागू की। इसके बाद इस योजना को सभी के लिए लागू करते हुए 150 यूनिट बिजली खपत वालों को सब्सिडी देने की घोषणा कर दी। इसके चलते जिले के 83 प्रतिशत उपभोक्ता इस योजना से जुड़ चुके हैं। इसके बाद भी सरकार से अभी तक सब्सिडी की राशि कंपनी को नहीं मिल पाई है । इसके चलते बिजली कंपनी के अधिकारियों को मशक्कत करना पड़ रही है।
90 दिन के लिए रेलवे ने निरस्त की 10 ट्रेन

mpeb damoh
पिछले साल सितंबर, इस वर्ष जुलाई में अधिक डिमांड
घरेलू उपभोक्ताओं ने वर्ष 2018 के सितंबर माह में सबसे अधिक पांच करोड़ की सब्सिडीराइज्ड बिजली जलाई थी । इस वर्ष अब तक जुलाई 19 में 7 करोड़ 27 लाख से अधिक की सब्सिडीराइज्ड बिजली जलाई। इंदिरा ज्योति योजना के तहत बिजली कंपनी ने सितंबर माह 100 रपए में 100 यूनिट की जलाने वाले उपभोक्ताओं की पौने चार करोड़ से अधिक की सब्सिडी, 150 यूनिट की खपत वाले उपभोक्ताओं की 1.48 करोड़ की सब्सिडी, एलवी एप टू 30 यूनिट में आठ लाख 74 हजार रुपए की सब्सिडी की डिमांड भेजी है।
देखें LIVE VIDEO इस तरह पकड़ते है सांप

बिजली कंपनी का 1912 नंबर 19 घंटे रहा बंद, लोगों को हुई ये परेशानी
बीते माहों में सब्सिडी वाली बिजली एक नजर में

जुलाई 18
1.57 करोड़
अगस्त 18
2.89 करोड़
सितंबर 18

5.65 करोड़
अक्टूबर 18
1.69 करोड़
नवंबर 18
3.50 करोड़
दिसंबर 18
३.३४ करोड़
जनवरी 19
2.66 करोड़
फरवरी 19
2.62 करोड़
मार्च 19
3.86 करोड़
अप्रैल 19
4.35 करोड़
मई 19
2.9५ करोड़
जून 19
6.93 करोड़
जुुलाई 19
7.27 करोड़
अगस्त 19
6.11 करोड़
सितंबर 19
5.36 करोड़
रतलाम में सर्वार्थ सिद्धि योग में मनेगी कार्तिक पूर्णिमा, होंगे अनेक आयोजन

3 साल से मेंटेनेंस के नाम पर काट रहे सिर्फ झाडिय़ां, कैसे रुके कटौती
कंपनी पर बढ़ा बिजली का भार

जिले में घरेलू उपभोक्ता-269573 इंदिरा योजना में
शामिल 224154
रतलाम शहर में कुल उपभोक्ता 79 लाख
रतलाम शहर में घरेलू उपभोक्ता- 65 हजार
इंदिरा योजना में शामिल- 41 हजार
150 यूनिट से अधिक खपत वाले- 24 हजार
व्या.व औद्योगिक उपभोक्ता 14 हजार
बारात में विवाद, युवक पर हमला

Photo story: An open box of fuse, Unhoni is expected to remain

हमारा जिम्मा बिजली सुचारू व्यवस्था का
हमारी जिम्मेदारी वृत में बिजली व्यवस्था सुचारू रखने की है। सब्सिडी की डिमांड भेज दी है। शासन से कितनी राशि मिली है या नहीं। यह मामला मुख्लालय स्तर का है।
– एलके सोनेजी, अधीक्षण अभियंता, मप्र पश्चिम क्षेत्र बिजली वितरण कंपनी, रतलाम वृत्त।

VIDEO रतलाम में रविवार की सुबह ईद शांति व भाईचारे का पैगाम लेकर आई

Photo: Even in the Boundry of deadly electric poles

Hindi News / Ratlam / Ratlam : 15 माह, जलाई 75 करोड़ की ‘सब्सिडी बिजली’

ट्रेंडिंग वीडियो