इसके बाद महिला मंगलवार को जीआरपी थाने गई तो वहां से यह कहकर अजाक थाने जाने की सलाह दे दी गई कि यह मामला वहीं जांच में लिया जाएगा। उधर जाकर शिकायत की जाए। इसके बाद महिला रेलवे में संगठन की नेताओं के पास पहुंची। इसके बाद पीडि़ता रेल संगठन वेस्टर्न रेलवे एम्प्लायइज यूनियन की महिला शाखा अध्यक्ष रंजिता वैष्णव के पास गई। यूनियन पदाधिकारी रंजीता महिला को लेकर अजाक थाने पहुंची जहां पर मात्र आवेदन लेने की कार्रवाई की गई।
अजाक थाने में मंगलवार को आवेदन लेकर बुधवार शाम को फिर जीआरपी थाने पहुंचा दिया गया। इसके बाद अब गुरुवार को पीडि़ता को बयान देने के लिए बुलाया गया है।
मामला मीडिया के द्वारा संज्ञान में लाया गया। इसके तत्काल बाद कार्रवाई करते हुए आवेदन को जीआरपी थाने भेजा गया है। कार्रवाई वही से होगी।
– विवेक कुमार सिंह, डीएसपी, अजाक
महिला को बयान देने के लिए गुरुवार को बुलाया गया है। पूर्व में महिला कब थाने आई व किसने अजाक थाने भेज दिया इसकी जानकारी नहीं है।
– अभिषेक गौतम, थाना प्रभारी, जीआरपी