आधी रात को ट्रेन पत्थर लगने से कांच फूटने व महिला यात्री को चोट लगने से ट्रेन में हड़कंप मच गया। ट्रेन रतलाम स्टेशन पहुंची तो महिला यात्री का उपचार कराया, जिसके बाद उसी ट्रेन में सवार होकर आगे निकल गई। घटना की शिकायत यहां के कंट्रोल रूम के माध्यम से बामनिया चौकी पहुंची तो वहां की टीम मामले की तफ्तीश के लिए निकल पड़ी थी, लेकिन उस वक्त वहां पर उसे कोई नजर नहीं आया। टीम ने सोमवार को दिन में भी घटनास्थल पर जाकर वास्तविकता का पता लगाने का प्रयास किया था।
रावटी पुलिस ने घटना के संबंध में 153 रेलवे एक्ट व धारा 427 आईपीसी के तहत अज्ञात आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। वहीं दूसरी और इस घटना के आरपीएफ ने भी उक्त घटनास्थल के आस-पास फोर्स लगाया है, जो कि रात के समय क्षेत्र में होने वाली हलचल पर नजर रखे हुए है। टीम के साथ ही स्थानीय पुलिस भी अब अपने स्तर पर घटना के संबंध में उससे जुड़ी जानकारी एकत्र करने में लगी है। ट्रेनों पर पथराव की घटना इस क्षेत्र में ही अधिकांश होती है।