scriptनवरात्रि, दिवाली, क्रिसमस तक रेलवे चलाएगा 30 विशेष ट्रेन | Railways to run 30 special trains till Navratri, Diwali, Christmas | Patrika News
रतलाम

नवरात्रि, दिवाली, क्रिसमस तक रेलवे चलाएगा 30 विशेष ट्रेन

नवरात्रि से लेकर दिवाली व क्रिसमस तक रेलवे विशेष ट्रेन चलाने जा रहा है। इन ट्रेन में कुछ की शुरुआत हो गई है तो कुछ की होने वाली है। इनमे सुपरफास्ट से लेकर सुविधा स्तर तक की ट्रेन शामिल है।

रतलामOct 06, 2019 / 10:54 am

Ashish Pathak

railway

मुंबई कोलकता व गुजरात के यात्रियों का रेलवे ने रखा खास खयाल

रतलाम। नवरात्रि से लेकर दिवाली व क्रिसमस तक रेलवे विशेष ट्रेन चलाने जा रहा है। इन ट्रेन में कुछ की शुरुआत हो गई है तो कुछ की होने वाली है। इनमे सुपरफास्ट से लेकर सुविधा स्तर तक की ट्रेन शामिल है। रेलवे नवरात्रि व दिवाली सहित क्रिसमस के त्यौहार को देखते हुए हॉली डे स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है। इन ट्रेन में से 30 ट्रेन रतलाम मंडल से निकलेगी। इनमे कुछ में अतिरिक्त किराया तो कुछ में सामान्य किराया देकर यात्री को टिकट मिल सकेगा। इस समय इन ट्रेन में सभी सीट खाली है। इनमे से कुछ ट्रेन के फैरे रेलवे ने जुलाई व अगस्त माह में बढ़ा दिए थे।
MUST READ : पूर्व सीएम शिवराज सिंह से पत्रिका की खास… – Patrika Madhya Pradesh

Engine runs upside down, railwayman engulfed
इन ट्रेन को चलाएगा रेलवे

– मुंबई दिल्ली एसी- 20 अक्टूबर से 31 दिसंबर
– दिल्ली मुंबई एसी- 21 अक्टूबर से 1 जनवरी
– मुंबई दिल्ली स्पेशल- 10 अक्टूबर से 17 दिसंबर
– दिल्ली मुंबई स्पेशल- 19 अक्टूबर से 18 दिसंबर
– बांद्रा जम्मु एसी- 21 अक्टूबर से 30 दिसंबर
– जम्मु बांद्रा एसी- 23 अक्टूबर से 1 जनवरी
– उदयपुर आगरा सुपरफास्ट – 17 अक्टूबर से 14 नवंबर
– आगरा उदयपुर सुपरफास्ट- 18 अक्टूबर से 15 नवंबर
MUST READ : महालक्ष्मी को प्रसन्न करने के 21 उपाय, एक भी कर लिया तो हो जाएंगे मालामाल


– गांधीधाम भागलपुर सुविधा- 25 अक्टूबर से 1 नवंबर
– भागलपुर गांधीधाम सुविधा- 28 अक्टूबर से 4 नवंबर
– डॉ. अंबेडकर नगर बांद्रा सुपर- 18 अक्टूबर से 15 नवंबर
– बांद्रा डॉ. अंबेडकर नगर सुपरफास्ट- 19 अक्टूबर से 16 नवंबर
– भागलपुर गांधीधाम सुपर- 8 नवंबर से 29 नवंबर
– गांधीधाम भागलपुर सुपर- 11 नवंबर से 2 दिसंबर
– निजामु्दीन पुना- 1 अक्टूबर से 5 नवंबर
– पुना निजामुद्ीन- 3 अक्टूबर से 7 नवंबर
– हैदाराबाद जयपुर- 6 अक्टूबर से 29 दिसंबर
– जयपुर से हैदराबाद- 7 अक्टूबर से 30 दिसंबर
– जयपुर बांद्रा – 2 अक्टूबर से 25 दिसंबर
– बांद्रा जयपुर – 3 अक्टूबर से 26 दिसंबर
MUST READ : VIDEO नहीं मान रहे पटवारी, जारी है हड़ताल, जमा हो गए बस्ते


– उदयपुर बिकानेर- 2 अक्टूबर से 25 दिसंबर
– बिकानेर से उदयपुर – 3 अक्टूबर से 26 दिसंबर
– अलाहाबाद से डॉ. अंबेडकर नगर- 25 जुलाई से 26 दिसंबर
– डॉ. अंबेडकर नगर से अलाहा बाद- 26 जुलाई से 27 दिसं.
– यशवंतपुर जयपुर सुविधा- 3 से 31 अक्टूबर
– जयपुर से यशवंतपुर सुविधा- 5 अक्टूबर से 2 नवंबर
– जबलपुर बांद्रा – 1 अगस्त से 26 दिसंबर
– बांद्रा जबलपुर – 3 अगस्त से 26 दिसंबर

Hindi News / Ratlam / नवरात्रि, दिवाली, क्रिसमस तक रेलवे चलाएगा 30 विशेष ट्रेन

ट्रेंडिंग वीडियो