Railways: Ratlam Number One In The Ranking Of August
रतलाम। देशभर के 68 रेल मंडल में रतलाम रेल मंडल अगस्त माह की रेकिंग में नंबर वन ( 91.04 प्रतिशत) आया है। ये नंबर रेलवे बोर्ड ने जारी किए है। दूसरे नंबर पर मैसूर मंडल ( 90.04 प्रतिशत) तो तीसरे नंबर ( 90.02 प्रतिशत ) पर संभलपुर मंडल आया है। बता दे कि कुछ माह से ही रेलवे बोर्ड ने कामकाज के आधार पर ये रेकिंग देने की शुरुआत की है। मंडल को सबसे बेहतर नंबर यात्री सुरक्षा व संरक्षा में मिले है।
MUST READ : Exclucive video: हाई अलर्ट पर गांधीसागर, मंदसौर से भोपाल तक मची हलचल रेलवे बोर्ड हर माह मंडल को रेकिंग देने का कार्य करता है। इसमें ट्रेन से लेकर यात्री सेफ्टी, रेलवे के राजस्व वृद्धि, उपलब्ध संसाधन से किए गए कार्य, ट्रेनों को समय पर चलाने का कार्य इनको देखकर अलग-अलग नंबर दिए जाते है। प्रत्येक श्रेणी में 100 में से नंबर दिए जाते है। इनमे ही रतलाम मंडल को देशभर में नंबर एक का खिताब मिला है। जो श्रेणी अनुसार 100 में से नंबर जारी किए गए है उनको देखे तो सुरक्षा मामले में सबसे बेहतर नंबर मंडल को मिले है। यहां पर 98 प्रतिशत से अधिक कार्य सुरक्षा व संरक्षा को लेकर किया गया है। इसके लिए रतलाम, चित्तौड़, उज्जैन व इंदौर में लगाातर सेफ्टी सेमीनार किए गए।
MUST READ : VIDEO रतलाम में भारी बारिश से मकान ढहे दूसरे नंबर पर बेहतर कार्य उपलब्ध संसाधन से बेहतर कार्य में 96 प्रतिशत नंबर मिले है। मंडल में तो स्क्रेप तक का उपयोग सृजन के लिए किया गया। इसके बाद ट्रेन के समय पर संचालन के मामले में 95 प्रतिशत नंबर दिए गए है। इसके लिए मंडल में हर अधिकारी को सेक्शन अनुसार जवाबदेही ट्रेन को समय पर चलाने के लिए देने का कार्य हुआ। इसके बाद 87.04 व 80.07 नंबर तक अन्य श्रेणी में मिले है।
MUST READ : VIDEO कहर बनी बारिश, 60 से ज्यादा गांव पानी में डूबेइस तरह मिले नंबर मंडल टोटल सेफ्टी राजस्व वृद्धि संसाधन आय बढ़ाना टाइमिंग रतलाम 91.04 98.09 96.00 80.07 95.00 मैसूर 90.04 96.05 90.07 86.00 100.0 75.00 संभलपुर 90.02 98.07 91.02 91.00 86.00 80.00
MUST READ : VIDEO रतलाम रेल मंडल विकास व निर्माण कार्य में लगातार आगेहर कर्मचारी की भूमिका बेहतर इस उपलब्धी के लिए हर कर्मचारी का अपने कार्य में बेहतर प्रदर्शन करना कारण है। यात्री भी अपनी जवाबदेही समझे व स्टेशन, ट्रेन, रेल परिसर को स्वच्छ व सुंदर रखने में मदद करें। – आरएन सुनकर, मंडल रेल प्रबंधक