scriptमंदी की मार से रेलवे को मालभाड़ा में झटका | Railways got hit by freight due to recession | Patrika News
रतलाम

मंदी की मार से रेलवे को मालभाड़ा में झटका

छह माह में आय हुई कम, शुरू के छह माह में घट गई मंडल में मालभाड़ा की कमाई, अधिकारी सीमेंट के दाम व खराब मौसम को बता रहे कारण।

रतलामOct 31, 2019 / 04:09 pm

Ashish Pathak

Railways got hit by freight due to recession

Railways got hit by freight due to recession

रतलाम। देश की आर्थिक मंदी का असर रेलवे पर भी हुआ है। अप्रैल से सितंबर के शुरुआती छह माह में रेलवे को मालभाड़ा से होने वाली आय में वर्ष 2018-2019 के मुकाबले 2019-2020 में करीब 10.67 प्रतिशत कमी आई है। इस कमी की वजह रेलवे सीमेंट की मांग में कमी और बढे़ं हुए दाम के साथ मौसम की मार को बता रहा है। हालांकि छह माह में पैसेंजर से होने वाली आय में 4.88 प्रतिशत की बढ़ोतरी ने कुछ भरपाई कर दी है।
MUST READ : गुरु व शनि बदल रहे दिवाली बाद राशि, पांच राशि वालों की जिंदगी में आएगा बड़ा बदलाव

Railways got hit by freight due to recession
देशभर में एक ओर जहां रेलवे की पैसेंजर व मालभाड़ा की आय में कमी हुई है वहीं दूसरी तरफ मंडल में पैसेंजर आय बढ़ी है, लेकिन मालभाड़ा की आय में जमकर कमी आई है। शुरुआती छह माह को तुलनात्मक रुप से देखें तो अप्रैल से सिंतबर तक रेलवे की आय में जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई है। अगर मालभाडे़ की कमाई को पहले तीन माही में देखें तो वर्ष 2018-2019 के मुकाबले वर्ष 2019-20 में अप्रैल से जून माह तक कम रही, जबकि यही कमाई बाद के तीमाही में जुलाई से सिंतबर के बीच 2019-20 में आश्चर्यजनक रुप से बढ़ गई।
MUST READ : 5 नवंबर से बदल जाएगा इन पांच राशि वालों का भाग्य

goods train
फिलहाल रेल मंडल पीछे

इसके बाद भी पहले छह माह में 10.67 प्रतिशत कमाई के मामले में फिलहाल रेल मंडल पीछे है। इसके मुकाबले अगर पैसेंजर आय को देखा जाए तो शुरू के छह माह में सिर्फ अगस्त व सितंबर माह में पिछले वर्ष के मुकाबले कम आय हुई है। इसके बाद भी मंडल में वाणिज्य विभाग ने पिछले वर्ष के शुरू के छह माह के बजाए इस वर्ष के छह माह में 4.88 प्रतिशत कमाई अधिक की है।
MUST READ : VIDEO सरदार पटेल जयंती : रतलाम पश्चिम रेलवे का पहला स्टेशन जहां लगी सरदार की मुर्ति

Mistake game in the name of booking railway tickets online
सीमेंट व मौसम के चलते मालभाड़ा में कमी
रेलवे के मालभाड़ा से जुडे़ अधिकारियों के अनुसार देशभर की मंदी तो इसके लिए जवाबदेह है ही इसके साथ-साथ सीमेंट के बढे़ं दाम, मांग में कमी की वजह से लोडिंग में कमी आई। इसके अलावा जब सोयाबीन की लोडिंग होती है इस साल मौसम खराब होने से यह माल रेलवे तक पहुंचा ही नहीं। यही एक वजह है कि इस बार शुरू के छह माह में मालढ़ुलाई में कमी है। इसको बढ़ाने के लिए अब रेलवे ने कमर कसी है।
MUST READ : सस्ता हो गया रेलवे रिटायर्रिंग रूम में कमरा बुकिंग करना, यह है कारण

Indian railways : त्योहार में तीन और विशेष ट्रेनें दौड़ाएगा रेलवे
मालभाडे़ से कमाई


माह 2018-19 2019-20
अप्रैल 133.27 120.96 CR
मई 139.58 109.84
जून 134.48 87.52
जुलाई 107.37 109.64
अगस्त 95.80 97.04
सितंबर 89.06 99.90
MUST READ : ट्रेन में वापसी की भीड़, सीसीटीवी कैमरे बंद

cash loot in ajmer
पैसेंजर से कमाई


माह 2018-19 2019-20
अप्रैल 49.81 53.18 CR
मई 53.51 55.98
जून 49.20 53.99
जुलाई 50.34 57.05
अगस्त 52.97 51.47
सितंबर 48.18 41.18

MUST READ : VIDEO होने वाले है सबसे बड़े चुनाव, तय होगा कौन सी विचारधारा है मजबूत
New railway line will be laid parallel to the railway track
IMAGE CREDIT: patrika
अनेक कारण इसके पीछे
मालभाडे़ की कमाई के मामले में कोई एक कारण नहीं होता। सीमेंट की लदान कम हुई। मौसम खराब रहा। इन सब के बाद भी हम इसको सुधारने में लगातार लगे हुए है। जल्दी ही आशा अनुरुप नतीजे सामने आएंगे।
– आरएन सुनकर, मंडल रेल प्रबंधक
bhind-etawah passenger train update to express level train

Hindi News / Ratlam / मंदी की मार से रेलवे को मालभाड़ा में झटका

ट्रेंडिंग वीडियो