script90 दिन के लिए रेलवे ने निरस्त की 10 ट्रेन | Railways canceled 10 trains for 90 days | Patrika News
रतलाम

90 दिन के लिए रेलवे ने निरस्त की 10 ट्रेन

अब पूर्व की बुकिंग वाले टिकट का होगा रिफंड, देहरादुन से लेकर हरिद्वार तक जाना हुआ मुश्किल, रखरखाव के चलते रेलवे ने लिया निर्णय।

रतलामNov 09, 2019 / 05:09 pm

Ashish Pathak

Will have to wait for high speed train by 2025

Will have to wait for high speed train by 2025


रतलाम। तीन माह तक रेलवे ने कुल 10 यात्री ट्रेन को बंद रखने का निर्णय लिया है। इन 10 ट्रेन में से 6 यात्री ट्रेन रतलाम मंडल से चलती है। रेलवे ने यह निर्णय मुरादाबाद रेल मंडल के देहरादुन रेलवे स्टेशन के यार्ड में होने वाले रखरखाव के कार्य के चलते लिया है। अब रेलवे ने निर्णय लिया है कि रखरखाव के चलते जो यात्री ट्रेन निरस्त की गई है उनके वे यात्री जो पूर्व में ही आरक्षण करवा चुके है, उनको रिफंड रिटर्न किया जाएगा।
देखें LIVE VIDEO इस तरह पकड़ते है सांप

Gift of new train in gwalior
रेलवे के अनुसार उत्तर रेलवे में आगामी 10 नवंबर से 9 फरवरी तक करीब 90 दिन तक मुरादाबाद रेल मंडल के देहरादुन में यार्ड में रखरखाव कार्य किया जाएगा। इसके चलते ही रेलवे ने 10 ट्रेन को निरस्त किया है। इससे आने वाले दिनों में यात्रियों को सबसे अधिक समस्या हरिद्वार की यात्रा में आएगी। हालांकि जिन रेल मंडल की जिन 6 ट्रेन को निरस्त किया है, वे सभी इंदौर या उज्जैन से चलती है।
VIDEO स्टेशन पर 100 फीट का तिरंगा लोकार्पित

Special train for Sabarimala fair
IMAGE CREDIT: patrika
इन ट्रेन को किया निरस्त
ट्रेन नंबर-कहां से कहां तक- दिनांक
29019 – मंदसौर मेरठ – 8 नवंबर से 6 फरवरी 2020 तक।
29020 – मेरठ मंदसौर – 10 नवंबर से 8 फरवरी 2020 तक।
किसान कर्ज माफी को लेकर हुआ यह बड़ा काम

14309 – उज्जैन देहरादुन- 13 नवंबर से 4 फरवरी 2020 तक।
14310 – देहरादुन उज्जैन – 12 नवंबर से 5 फरवरी 2020 तक।

2025 तक करना होगा तेज गति की ट्रेन का इंतजार
14317 – इंदौर देहरादुन – 9 नवंबर से 9 फरवरी तक।
14318 – देहरादुन इंदौर – 9 नवंबर से 8 फरवरी तक।
22659 – कोचुवली देहरादुन – 8 नवंबर से 31 जनवरी 2020 तक।
22660 – देहरादुन कोचुवली – 11 नवंबर से 3 फरवरी 2020 तक।
19565 – ओखा देहरादुन – 15 नवंबर से 31 जनपरी 2020 तक।
19566 – देहरादुन ओखा – 17 नवंबर से 2 फरवरी 2020 तक।
VIDEO डब्बू जी के बाद अब डांस में रेलवे के स्टेशन प्रबंधक बना रहे रिकार्ड

railway-station.jpg
यात्रियों को रिफंड किया जाएगा

वे यात्री जिन्होंने निरस्त होने वाली यात्री ट्रेन में अपना आरक्षण करवाया है, उनको रेलवे पूरा रिफंड देगी। इसके लिए उनको अपना ऑनलाइन या खिड़की के टिकट को निरस्त करवाना होगा।
– जेके जयंत, जनसंपर्क अधिकारी, रतलाम रेल मंडल
Railway News : पुणे-जयपुर के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन

Hindi News / Ratlam / 90 दिन के लिए रेलवे ने निरस्त की 10 ट्रेन

ट्रेंडिंग वीडियो