रतलाम. रेलवे अपने करोड़ों यात्रियों को 1 जुलाई से बड़ी सौगत देने जा रहा है। इस सौगात से यात्री खुशी से झूम उठेंगे। लंबे समय से देशभर के करोड़ों यात्रियों द्वारा इस सौगात की मांग की जा रही थी, अब जाकर इस मांग को मंजूर रेलवे ने कर दिया है।
रेलवे ने 28 फरवरी को सैंकड सीटिंग याने की जनरल क्लास के डिब्बों में बगैर आरक्षण यात्रा करने के आदेश जारी किए थे। इस बारे में यात्रियों में भ्रम हो गया था, क्योंकि इसमे यात्रा की तारीख का उल्लेख नहीं था। अब रेलवे ने आदेश जारी करते हुए यह साफ कर दिया है कि 1 जुलाई से यह आदेश लागू होंगे। रेल मंडल सहित पश्चिम रेलवे की 52 यात्री ट्रेन में यात्रियों को रेलवे के इस निर्णय से लाभ होगा।
रेल मंडल में 10 हजार से अधिक बड़ी बात यह है कि एमएसटी लेकर भी इन डिब्बों में यात्रा की जा सकेगी। अब तक इस पर रोक है। रेलवे के इस निर्णय से रेल मंडल के 10 हजार से अधिक एमएसटी वाले यात्रियों को लाभ होगा। रेलवे ने जो आदेश जारी किए है, इससे 1 जुलाई से देशभर के रेल यात्रियों सहित एमएसटी याने की मासिक सीजन टिकट वाले यात्रियों को भी लाभ होगा।
इन ट्रेन में मिलेगा लाभ पश्चिम रेलवे अंतर्गत रतलाम रेल मंडल में जिन ट्रेन में लाभ होगा, उनमे प्रमुख रुप से अहमदाबाद – निजामुद्दीन – अहमदाबाद गुजरात संपर्क क्रांति, गांधीनगर – हावड़ा – गांधीनगर, पटना – अहमदाबाद – पटना, दरभंगा – अहमदाबाद – दरभंगा, बनारस – अहमदाबाद – बनारस, इंदौर – अहमदाबाद – इंदौर, आसनसोल – अहमदाबाद – आसनसोल, अहमदाबाद – श्रीमाता वैष्णोदेवी – अहमदाबाद, अहमदाबाद – कामाख्या – अहमदाबाद यात्री ट्रेन प्रमुख है।
आरक्षण की जरुरत नहीं रेलवे के अनुसार D – 1 से लेकर D – 6, डीएल – 1 से लेकर DL – 2 तक श्रेणी के यात्री डिब्बों में आरक्षण की जरुरत 1 जुलाई से नहीं होगी व यात्री व मासिक सीजन टिकट वाले यात्री बगैर आरक्षण के यात्रा कर पाएंगे।
IMAGE CREDIT: patrikaइनमे लाभ होगा रेलवे के अनुसार अहमदाबाद – मुजफ्फरपुर – अहमदाबाद, बांद्रा – गौरखपुर – बांद्रा जैसी जनसाधारण व अन्त्योदय यात्री ट्रेन पहले से ही साधारण यात्री डिब्बों से चलती है। कोरोना काल में इन टे्रन को आरक्षण के साथ चलाया जा रहा है, 1 जुलाई से इन ट्रेन में आरक्षण समाप्त हो जाएगा।