ये भी पढ़ें- रेप के बाद आपत्तिजनक फोटो खींचकर ब्लैकमेलिंग, व्यापारी की बेटी से ऐठें 3 करोड़
9 अगस्त से पटरी पर लौटेंगी ये ट्रेन
– रतलाम-भीलवाड़ा ट्रेन 9 अगस्त से
– भीलवाड़ा-रतलाम ट्रेन 10 अगस्त से
– डॉ. अंबेडकर नगर इंदौर-रतलाम व रतलाम इंदौर डॉ. अंबेडकर नगर ट्रेन 9 अगस्त से
– इंदौर-उज्जैन ट्रेन 9 अगस्त से- उज्जैन-इंदौर ट्रेन 12 अगस्त से
– उज्जैन-नागदा ट्रेन 10 अगस्त से
– नागदा-उज्जैन ट्रेन 11 अगस्त से
– रतलाम-नागदा-रतलाम ट्रेन 10 अगस्त से
– नागदा-बीना ट्रेन 10 अगस्त से
– बीना-नागदा ट्रेन 11 अगस्त से
– नागदा-उज्जैन-नागदा ट्रेन 9 अगस्त से चलेगी।
ये भी पढ़ें- सुहागरात से पहले भाग रही दुल्हन पुलिस के हत्थे चढ़ी, एक दिन की दुल्हन बनने मिले थे 5 हजार
पत्रिका ने प्रकाशित की थी यात्रियों की पीड़ा
बता दें कि पत्रिका अखबार ने ट्रेनें संचालित न होने पर यात्रियों की पीड़ा को लेकर एक खबर भी शुक्रवार को प्रकाशित किया था। रतलाम रेलवे मंडल के रेल प्रबंधक विनीत गुप्ता ने बताया कि लंबे समय से इन ट्रेनों के चलने का इंतजार यात्री कर रहे थे। यात्रियों की पीड़ा को समझते हुए मंडल ने प्रस्ताव बनाकर भेजा था जिसे शुक्रवार को भारतीय रेलवे की ओर से मंजूरी दे दी गई है।
देखें वीडियो- दर्दनाक हादसे में नाना-नाती की मौत