– मुंबई फिरोजपुर जनता एक्सपे्रस को 23 फरवरी को निरस्त कर दिया गया है।
– निजामुद्दीन उदयपुर एक्सपे्रस को 25, 26 व 28 फरवरी को निरस्त कर दिया गया है। – निजामुद्दीन अहमदाबाद गुजरात संपर्क क्रांति को 25 व 27 फरवरी को निरस्त कर दिया गया है।
– बांद्रा अमृतसर पश्चिम एक्सपे्रस को 24 फरवरी को निरस्त कर दिया गया है।
– अहमदाबाद निजामुद्दीन गुजरात संपर्क क्रांति को 24 व 26 फरवरी को निरस्त कर दिया गया है। – निजामुद्दीन बांद्रा गरीब रथ 26 से 28 फरवरी को निरस्त कर दिया गया है।
– बांद्रा निजामुद्दीन गरीब रथ 25 से 27 फरवरी को निरस्त कर दिया गया है।
– बांद्रा निजामुद्दीन एक्सपे्रस को 29 फरवरी को निरस्त कर दिया गया है। – इंदौर अमृतसर एक्सपे्रस को 28 फरवरी को निरस्त कर दिया गया है।
– इंदौर देहरादुन एक्सपे्रस को 29 फरवरी व 1 मार्च को निरस्त किया गया है।
– फिरोजनुर मुंबई सेंट्रल जनता टे्रन को 29 फरवरी व 1 मार्च को निरस्त किया गया है। – नई दिल्ली इंदौर ट्रेन को 27 व 29 फरवरी को निरस्त कर दिया गया है।
– निजामुद्दीन उदयपुर 29 फरवरी व 1 मार्च को निरस्त किया गया है।
– निजामुद्दीन बांद्रा टर्मिनल ट्रेन 29 फरवरी को निरस्त रहेगी। रतलाम सर्किल में भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने एयरपोर्ट मंजूर किया यह ट्रेन को किया गया शॉर्ट ऑर्जिनेट
– मुंबई सेंट्रल फिरोजपुर जनता एक्सप्रेस 24 से 26 व 28 कोटा स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी।
– बांद्रा हरिद्वार एक्सपे्रस 26 फरवरी को सवाई माधोपुर में शॉर्ट टर्मिनेट होगी। – अमृतसर मुंबई गोल्डन टेंपल मेल 28 व 29 फरवरी को अलवर मथुरा होकर चलेगी।
– निजामुद््दीन त्रिवेंद्रम एक्सपे्रस 1 मार्च को 4.15 घंटे देरी से चलेगी।