– दाहोद – सरदारपुर- झाबुआ- धार- इंदौर ( 200.97 किमी ) रेल लाइन के लिए 100 करोड़ रुपए।
– छोटा उदयपुर- धार ( 157 किमी ) रेल लाइन के लिए 100 करोड़ रुपए।
– नीमच बड़ी सादड़ी ( 48 किमी ) के लिए 10 करोड़ रुपए।
– रतलाम-महू-खंडवा-अकोला के लिए 355 करोड़ रुपए।
– अकोदिया-शुजालपुर ( 50 किमी ) रेल लाइन के लिए 13.15 करोड़ रुपए।
– नीमच-चित्तौडग़ढ़ ( 55.73 किमी) डबलीकरण रेललाइन के लिए 139 करोड़ रुपए।
– इंदौर देवास उज्जैन ( 79.23 किमी ) के लिए 20 करोड़ रुपए।
– नीमच रतलाम ( 133 किमी ) के लिए 20 करोड़ रुपए।
– रतलाम यार्ड रिमोडलिंग के लिए 5 करोड़ रुपए।
– बोरदी दाहोद यार्ड के लिए 1 करोड़ रुपए।
मंडल में मानव रहित गेट को समाप्त करने की दिशा में चल रहे कार्य को वित्त मंत्री ने धन देकर आगे बढ़ाया है। इसके लिए मंडल में अनेक स्थान पर आरओबी, अंडरब्रिज आदि बनाए जाएंगे। धन इसके लिए मंजूर किया गया है। गेट नंबर 101-B उज्जैन-भोपाल के लिए 5 करोड़ रुपए, गेट नंबर 61-A रतलाम गोधरा के लिए 20 करोड़ रुपए, गेट नंबर 104 सीहोर पधाना के लिए 50 करोड़ रुपए, गेट नंबर 23 नईखेड़ी-उज्जैन के लिए 461 करोड़ रुपए, चंदेरिया-रतलाम, उज्जैन भोपाल गेट नंबर 43, 44, 58, 88, 89, 91 रतलाम गेट नंबर 22, देवाास बरलई गेट नंबर 37, पिपलियामंडी यार्ड गेट, मंदसौर-दलौदा गेट नंबर 152, चंदेरिया रतलाम गेट नंबर 86, 13, 106, 128, 131, 182 इंदौर उज्जैन गेट नंबर २६, पिपलिया-मंदसौर गेट नंबर 150, उज्जैन-भोपाल गेट नंबर 79, मोरवानी रतलाम गेट नंबर 81, बेडावन्या नागदा गेट नंबर 102, नागदा उज्जैन गेट नंबर 26, नरगीपुर देवास गेट नंबर 27, देवास बरलई गेट नंबर 30, देवास मांगलियागांव गेट नंबर 45, लक्ष्मीबाई नगर गेट नंबर 55, उज्जैन भोपाल मक्सी यार्ड गेट नंबर 51 आदि पर अंडरब्रिज से लेकर ओवरब्रिज बनाए जाएंगे।