scriptRailway Budget 2019 रतलाम के लिए रेलवे में मिला खुशियों का खजाना | Railway Budget 2019 expectations full fill in ratlam | Patrika News
रतलाम

Railway Budget 2019 रतलाम के लिए रेलवे में मिला खुशियों का खजाना

डबलीकरण, इलेक्ट्रिफिकेशन, अंडर व ओवरब्रिज के लिए करोड़ों रुपए मंजूर

रतलामJul 05, 2019 / 04:44 pm

Ashish Pathak

 Budget 2019

Railway Budget 2019 expectations full fill in ratlam

रतलाम। वर्ष 2019-2020 के आम बजट में रतलाम रेल मंडल को खुशियों का खजाना मिल गया। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन के बजट प्रस्तुत करने के बाद रेल मंडल को करोड़ों रुपए की सौगाते दे दी। इसमे चित्तौडग़ढ़-नीमच-रतलाम डबलीकरण, इलेक्टिफिकेशन से लेकर रतलाम-इंदौर-महू-खंडवा-अकोला तक के लिए आमान परिवर्तन, अंडरब्रिज, ओवरब्रिज आदि सहित अनेक कार्यो के लिए करोड़ों रुपए मंजूर किए गए। बड़ी बात ये कि दाहोद इंदौर, छोटा उदयपुर धार रेल लाइन के लिए भी पहली बार करोड़ों रुपए खुले हाथ से दिए गए। लंबे समय बाद रतलाम रेल मंडल के लिए 2019-20 के आम बजट में रेलवे को वो सब दिया गया जो यहां की जरुरत है।
इन बड़ी योजना के लिए मिली रुपए
– दाहोद – सरदारपुर- झाबुआ- धार- इंदौर ( 200.97 किमी ) रेल लाइन के लिए 100 करोड़ रुपए।
– छोटा उदयपुर- धार ( 157 किमी ) रेल लाइन के लिए 100 करोड़ रुपए।
नीमच बड़ी सादड़ी ( 48 किमी ) के लिए 10 करोड़ रुपए।
– रतलाम-महू-खंडवा-अकोला के लिए 355 करोड़ रुपए।
– अकोदिया-शुजालपुर ( 50 किमी ) रेल लाइन के लिए 13.15 करोड़ रुपए।
– नीमच-चित्तौडग़ढ़ ( 55.73 किमी) डबलीकरण रेललाइन के लिए 139 करोड़ रुपए।
– इंदौर देवास उज्जैन ( 79.23 किमी ) के लिए 20 करोड़ रुपए।
– नीमच रतलाम ( 133 किमी ) के लिए 20 करोड़ रुपए।
– रतलाम यार्ड रिमोडलिंग के लिए 5 करोड़ रुपए।
– बोरदी दाहोद यार्ड के लिए 1 करोड़ रुपए।
इधर बदलेंगे गेट को
मंडल में मानव रहित गेट को समाप्त करने की दिशा में चल रहे कार्य को वित्त मंत्री ने धन देकर आगे बढ़ाया है। इसके लिए मंडल में अनेक स्थान पर आरओबी, अंडरब्रिज आदि बनाए जाएंगे। धन इसके लिए मंजूर किया गया है। गेट नंबर 101-B उज्जैन-भोपाल के लिए 5 करोड़ रुपए, गेट नंबर 61-A रतलाम गोधरा के लिए 20 करोड़ रुपए, गेट नंबर 104 सीहोर पधाना के लिए 50 करोड़ रुपए, गेट नंबर 23 नईखेड़ी-उज्जैन के लिए 461 करोड़ रुपए, चंदेरिया-रतलाम, उज्जैन भोपाल गेट नंबर 43, 44, 58, 88, 89, 91 रतलाम गेट नंबर 22, देवाास बरलई गेट नंबर 37, पिपलियामंडी यार्ड गेट, मंदसौर-दलौदा गेट नंबर 152, चंदेरिया रतलाम गेट नंबर 86, 13, 106, 128, 131, 182 इंदौर उज्जैन गेट नंबर २६, पिपलिया-मंदसौर गेट नंबर 150, उज्जैन-भोपाल गेट नंबर 79, मोरवानी रतलाम गेट नंबर 81, बेडावन्या नागदा गेट नंबर 102, नागदा उज्जैन गेट नंबर 26, नरगीपुर देवास गेट नंबर 27, देवास बरलई गेट नंबर 30, देवास मांगलियागांव गेट नंबर 45, लक्ष्मीबाई नगर गेट नंबर 55, उज्जैन भोपाल मक्सी यार्ड गेट नंबर 51 आदि पर अंडरब्रिज से लेकर ओवरब्रिज बनाए जाएंगे।
 <a  href=
budget 2019″ src=”https://new-img.patrika.com/upload/2019/07/05/ttt_4797641-m.jpg”>

Hindi News / Ratlam / Railway Budget 2019 रतलाम के लिए रेलवे में मिला खुशियों का खजाना

ट्रेंडिंग वीडियो