scriptकेंद्र और राज्य सरकारों ने दिया कोरोना वायरस मिटाने की दवा का ऑर्डर | Central and state governments ordered the drug to eradicate the corona | Patrika News
रतलाम

केंद्र और राज्य सरकारों ने दिया कोरोना वायरस मिटाने की दवा का ऑर्डर

मध्यप्रदेश के रतलाम में कोरोना वायरस के संभावित इलाज के लिए हाईड्रोथ्सीक्लोरीक्वीन सल्फेट नाम की दवा का निर्माण शुरू हुआ है। India के 27 प्रदेशों में संक्रमितों के इलाज में यही दवा काम आ रही है। इस टेबलेट को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार से लेकर मध्यप्रदेश की शिवराजसिंह चौहान सरकार ने निर्माण का ऑर्डर दिया है।

रतलामMar 29, 2020 / 10:29 am

Ashish Pathak

Corona awe among homeowners in bhilwara

Corona awe among homeowners in bhilwara

रतलाम। मध्यप्रदेश के रतलाम में कोरोना वायरस के संभावित इलाज के लिए हाईड्रोथ्सीक्लोरीक्वीन सल्फेट नाम की टेबलेट का निर्माण शुरू हुआ है। India के 27 प्रदेशों में संक्रमितों के इलाज में यही टेबलेट काम आ रही है। इस दवा को अमेरिका ने मंगाना चाहा तो इसके निर्माण करने वाली कंपनी इप्का ने यह कहकर इंकार कर दिया कि पहली जरुरत भारत है। रतलाम में बने बेस रॉ मटेरियल से सिक्किम प्लांट ने 91 लाख टेबलेट बनाकर सरकार को उपलब्ध करवाई है। इस टेबलेट को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार से लेकर मध्यप्रदेश की शिवराजसिंह चौहान सरकार ने निर्माण का ऑर्डर दिया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कहने के बाद भाजपा का लॉक डाउन में बड़ा निर्णय

pm_modi_address_to_nation_24_march.jpg
कोराना वायरस मरीजों के लिए इप्का कंपनी ने अब तक करीब 91 लाख टैबलेट बनाकर सरकार को दिया है। इसमे 75 लाख टेबलेट केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को दी है तो शेष 16 लाख टैबलेट मध्यप्रदेश की शिवराजसिंह चौहान सरकार को उपलब्ध करवाई है। बड़ी बात यह है कि दुनिया में अमेरिका में जहां इस बीमारी के सबसे अधिक मरीज सामने आए है वो देश भी इस कंपनी से टेबलेट मांग रहा है, लेकिन कंपनी ने साफ कर दिया है कि पहली जरुरत भारत में मरीजों को स्वस्थ्य करना है। इस टेबलेट क? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ? के नेतृत्व वाली सरकार से लेकर मध्यप्रदेश की शिवराजसिंह चौहान सरकार ने निर्माण का ऑर्डर दिया है।
PATRIKA BREAKING : 14 अप्रैल नहीं, इतने दिन तक नहीं चलेगी कोई यात्री ट्रेन

shivraj_singh_chauhan_challange.jpg
24 घंटे चल रहा है काम

इप्का में 24 घंटे लगातार अलग-अलग पाली में दवा बनाने का कार्य चल रहा है। कंपनी के उपाध्यक्ष दिनेश सियाल के अनुसार केंद्र सरकार की मांग पर प्राथमिकता से इस दवा को बनाया जा रहा है। इसके लिए कंपनी के सिक्किम, महाड़, इंदौर व रतलाम में बने हुए प्लांट में कर्मचारी लगातार 24 घंटे कार्य कर रहे है। कंपनी के अनुसार उनके पास कोरोना वायरस के संक्रमण को समाधान के लिए होने वाली टेबलेट निर्माण के लिए जरूरी सामग्री का 45 दिन का स्टॉक फिलहाल उपलब्ध है। इस टेबलेट को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार से लेकर मध्यप्रदेश की शिवराजसिंह चौहान सरकार ने निर्माण का ऑर्डर दिया है।

Hindi News / Ratlam / केंद्र और राज्य सरकारों ने दिया कोरोना वायरस मिटाने की दवा का ऑर्डर

ट्रेंडिंग वीडियो