यह भी पढे़ं – अभी करें रिजर्वेशन, रेलवे ने दी ये सौगात, देश की इन 32 ट्रेन में खाली है सीट दीनदयाल नगर थाने पर देर रात पुलिस की पिटाई से घायल होकर अस्पताल पहुंचने वाले घायलों में संगठन के विहिप जिला संयोजक विनोद शर्मा, बलवंत गोयल, मनोज सागरवंशी सहित अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद थे। तीन के भर्ती होने के साथ अन्य के भी आई चोंटे दिखाई। रात की घटना के विरोध में अन्य संगठन से जुड़े कार्यकर्ता व पदाधिकारी भी अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाकात करने लगे थे। उसके बाद दोपहर में सभी हिंदू संगठन के पदाधिकारियों के बीच एक बैठक हुई और शाम को कार्यकर्ता बंद का आव्हान करने के लिए बाइक लेकर सड़क पर उतर आए और सभी व्यापारियों से शुक्रवार को रतलाम बंद होने के चलते व्यापार बंद रखने की बात कही।
यह भी पढे़ं – शनि जयंती 2019: 149 वर्ष बाद बन रहा यह महायोग, इन राशि वालों का बदलेगा भाग्य इन पर किया केस दर्जराजेंद्र नगर निवासी बल्ली उर्फ बलवंत, टाटा नगर निवासी वीनू उर्फ विनोद शर्मा, गौरव शर्मा वीआईपी नगर , राहुल शर्मा डीडी नगर , गोपाल लोहार,अमन जैन दीनदयाल नगर , महेंद्र सोलंकी, रमेश सिंधी, रामबाबू शर्मा, बाजना बस स्टैंड निवासी कुंदन गवली, सोनू उर्फ सूरज खींची खटीक मोहल्ला, शुभम हाडे़, सुनील रोतेला गवली मोहल्ला, मनोज सगरवंशी सहित 70 से 80 अन्य लोगों के खिलाफ धारा 353,332,336,427,147 व धारा 3 सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम 1984 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया है।
यह भी पढे़ं – VIDEO ट्रेन की यात्रा हो सकती कष्टकारक, क्योकि इस दिन से देशभर में थम जाएगी ट्रे… रिपोर्ट लिखाने गए थे
अस्पताल में भर्ती घायल मनोज ने बताया कि उसके मित्र बलवंत गोयल को किसी ने फोन पर मारने की धमकी दी थी। सूचना पर रात करीब 12 बजे थाना दीनदयाल नगर पहुंचे थे। रात करीब 12.30 बजे एसपी यहां पहुंचे और किसी से कोई बात नहीं की और लाठियां बरसाना शुरू कर दी। हम तीन लोग थाने में थे, तब भी हमारे साथ मारपीट की, कारण पूछने पर उनके द्वारा कुछ नहीं बताया गया। पुलिस ने कार्यकर्ताओं की गाडि़यों में भी तोडफ़ोड़ की।
यह भी पढे़ं – IRCTC की चेतावनी, ट्रेन में भोजन लेने से पहले करें ये काम, यात्री बदले में बोले ये बड़ी बात भीड़ ने की पत्थबाजी थाने पर फोर्स जाने के बाद इन्हंे ंसमझाया तो इनका कहना था कि कल हमारे साथ मुकुल के साथ पिंंटू टांक ने मारपीट की थी। उसकी स्टेशन रोड थाने पर रिपोर्ट लिखाई थी फिर उसे कैसे छोड़ दिया। हंगामा मचाया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। इस बीच भीड़ में से किसी ने पत्थरबाजी की, जिससे थाने की खिड़की का कांच फूट गया। इस बीच लाइन से फोर्स आया तो हड़बड़ाहट में गिरते पड़ते थाने पर एक कार व दो दर्जन बाइक छोड़कर भाग गए।
यह भी पढे़ं – मोदी सरकार की शपथ के पहले सेना के लिए खुशखबरी, ले लिया बड़ा निर्णय लाठीचार्ज किया पुलिस ने मित्र को रात को फोन पर धमकी मिली थी, जिसकी शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंचे थे। तीन लोग अंदर रिपोर्ट लिखा रहे थे कि तभी एसपी की गाड़ी आई और वह डंडा लेकर उतरे और पिटाई शुरू कर दी। अन्य पुलिसकर्मियों ने भी लाठीचार्ज किया।
–
मनोज सगरवंशी, घायल कार्यकर्ता गलत किया पुलिस ने
सभी संगठन के पदाधिकारियों ने चर्चा करके शुक्रवार को रतलाम बंद का निर्णय लिया है। ये पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई के विरोध स्वरूप किया जा रहा है। पुलिस ने बेवजह थाने पर कार्यकर्ताओं से मारपीट की और उनके खिलाफ केस दर्ज किया है।
– रामबाबू शर्मा, जिला संयोजक,भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ
नहीं किया लाठी चार्ज पुलिस ने किसी प्रकार का लाठी चार्ज नहीं किया है। रात को सड़क पर कुछ बाइकर्स द्वारा हुड़दंग कर शहर की सड़कों पर घूम रहे थे। दो बत्ती से ये लोग हाट रोड होकर वहां से डीडी नगर थाने पहुंचे थे। मेरे पहुंचते ही भगदड़ मच गई, जिसमें गिरने से कुछ लोगों को चोट लगी होगी।
–
गौरव तिवारी, एसपी