scriptदिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर एमपी के लोगों को मिलेगा सपनों जैसा सफर! | People of MP will get dream like journey on Delhi-Mumbai Expressway | Patrika News
रतलाम

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर एमपी के लोगों को मिलेगा सपनों जैसा सफर!

Delhi-Mumbai Expressway: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे को शुरू होने में अभी काफी समय लग सकता है, लेकिन एमपी में तय रूट पर कुछ सुविधाएं जल्द शुरु होने वाली हैं।

रतलामNov 13, 2024 / 01:58 pm

Himanshu Singh

Delhi-Mumbai Expressway

Delhi-Mumbai Expressway: मध्यप्रदेश से गुजर रहे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर अब सपनों जैसा सफर होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि एक्सप्रेस-वे तो शुरु हो गया था, लेकिन अभी उसके बीच में रेस्ट हाउस, फूड कोर्ट और फ्यूल स्टेशन की व्यवस्था नहीं शुरु हो पाया। महीने भर के अंदर एक्सप्रेस-वे से सफर करने वाले यात्रियों को सभी सुविधाएं मिलने लगेंगी।

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे मिलेंगी ये सुविधाएं


मध्यप्रदेश समेत राजस्थान के कई हिस्सों पर दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर सफर शुरु हो चुका है। निमथपुर इंटरचेंज से चेचट तक ट्रैफिक शुरू कर दिया गया है। ऐसे में अब कोटा के पास चेचट से झाबुआ के थांदला तक एक्सप्रेस-वे पर 269 किलोमीटर का रूट चालू कर दिया जाएगा। इस रूट पर सफर करने वाले यात्रियों को पेट्रोल पंप, रेस्टोरेंट और दूसरी सुविधाओं के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा।

दिसंबर से मिलने लगेंगी सुविधाएं


भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारी का कहना है कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर यात्रियों की सुविधा के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है। साल के अंत यानी दिसंबर तक यात्रियों को सभी सुविधाएं मिलने लगेंगी। रतलाम के जावरा और गरोठ में फूड कोर्ट शुरु हो चुके हैं। वहीं दिसंबर तक फ्यूल स्टेशन भी शुरू कर दिए जाएंगे।
ये भी पढ़ें- एमपी के इन संभाग-जिलों को तोड़ने की कवायद, बनाए जाएंगे नए जिले

एमपी के इन इलाकों से गुजरेगा दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे


दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे गुजरात से मध्यप्रदेश के मेघनगर से लगी अनास नदी के पास प्रदेश में एंट्री करेगा। जो कि थांदला, सैलाना, खेजड़िया, शामगढ़, गरोठ होते हुए राजस्थान में प्रवेश करेगा। इस एक्सप्रेस-वे को प्रदेश की सड़कों से 8 इंटर सेक्शन के माध्यम से जोड़ा गया है।

Hindi News / Ratlam / दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर एमपी के लोगों को मिलेगा सपनों जैसा सफर!

ट्रेंडिंग वीडियो