शहर का तोपखाना क्षेत्र। जैन आचार्य पुलक सागर के ज्ञानगंगा महोत्सव के अंतर्गत प्रवचन चल रहे, इसी कड़ी में अचानक मुनि कहते है, गुरुवार को प्रवचन का अंतिम दिन। रतलाम में काफी प्रेम दिया है। एक संकल्प सभी को हाथ उठाकर लेना होगा, रतलाम के किसी भी देवस्थान, गली, मोहल्ले, घर में प्लास्टिक का उपयोग नहीं होगा। इस संकल्प को जो ले रहे है, उनको ओरो को भी दिलाना होगा। मुनि के इतना कहते ही, प्रवचन में आए श्रद्धालु उठ खडे़ हुए, व देखते ही देखते हजारों हाथ उपर संकल्प लेने को उठ गए। इस दौरान शहर विधायक चेतन्य काश्यप भी उपस्थित थे।
पत्रिका के स्वर्णिम भारत महाअभियान को शहर के अलग-अलग क्षेत्र में चलाया जा रहा है। गुरुवार को आचार्य पुलक सागर की उपस्थ्िित में इसका आयोजन तोपखाना में हुआ। मंदिर सहित प्रत्येक क्षेत्र में प्लास्टिक का उपयोग बंद हो, इसके लिए यह अभियान चलाया जा रहा है। महाशिवरात्रि के दौरान भी इस प्रकार प्लास्टिक का उपयोग नहीं हो, इस बात का विशेष ध्यान रखने की बात मुनि ने कही।