scriptVIDEO : 6 महीने पहले रावण के अंत की अनोखी परपंरा | On Chaitra navaratri Ravan Nose has been Cut than celebration occurs | Patrika News
रतलाम

VIDEO : 6 महीने पहले रावण के अंत की अनोखी परपंरा

चैत्र नवरात्रि के दशहरे पर रावण की नाक काट कर जश्न मनाया जाता है…

रतलामApr 01, 2023 / 05:37 pm

Shailendra Sharma

ratlam.jpg

रतलाम. वैसे तो पूरे देश में शारदीय नवरात्रि के बाद पड़ने वाले दशहरे पर बुराई के प्रतीक रावण का दहन किया जाता है लेकिन मध्यप्रदेश में एक स्थान ऐसा भी है जहां 6 महीने पहले ही रावण का अंत कर दिया जाता है। कई सालों से यहां पर ये अनूठी परंपरा चली आ रही है जिसका आज भी पालन किया जा रहा है। इसी कड़ी में इस साल भी चैत्र नवरात्र के दशहरे पर पर यहां रावण का अंत किया गया।

 

रावण के अंत की अनोखी परंपरा
रतलाम जिले का चिकलाना गांव ऐसा गांव है जहां रावण का अंत 6 महीने पहले ही हो जाता है। चिकलाना गांव में रावण की नाक काटकर छह महीने पहले ही उसका प्रतीकात्मक अंत कर दिया जाता है। इस गांव में शारदीय नवरात्रि की बजाए गर्मियों में पड़ने वाली चैत्र नवरात्रि में रावण के अंत की परंपरा है। वर्षों से चली आ रही इस अनोखी परंपरा में ग्रामीण मिट्टी से रावण की विशाल प्रतिमा बनाते हैं। जिसके बाद चैत्र नवरात्रि के दसवें दिन भव्य समारोह आयोजित कर भाले से रावण की नाक काटकर उसका अंत करते हैं। इस अनोखी परंपरा में आसपास के कई गांवों के लोग शामिल होते हैं।

देखें वीडियो-

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8jnuxn

नाक काटकर किया रावण का प्रतीकात्मक अंत
रावण के अंत की इस अनोखी परंपरा के बारे में बताते हुए ग्रामीणों ने कहा कि चैत्र नवरात्र के दशहरे के पहले ही रावण की मिट्टी की विशाल प्रतिमा बनाते हैं। दशहरे पर भव्य चल समारोह निकाला जाता है और फिर राम और रावण की सेना कार्यक्रम स्थल पर पहुंचती है। यहां दोनों के बीच वाक युद्घ होता है और फिर रावण की नाभि पर तीन बार वार भी किए जाते हैं। इसके बाद गांव के प्रतिष्ठित व्यक्ति भाले से रावण की नाक काट कर उसका वध करते हैं। गौर करने वाली बात ये भी है कि यहां शारदीय नवरात्रि के बाद आने वाले दशहरे पर यहां रावण का दहन नहीं किया जाता है।

देखें वीडियो-

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8jnuxn

Hindi News / Ratlam / VIDEO : 6 महीने पहले रावण के अंत की अनोखी परपंरा

ट्रेंडिंग वीडियो