पढ़ें ये खास खबर- गोडसे समर्थक पर कांग्रेस में गदर : कांग्रेसियों ने गंगाजल से किया गांधी प्रतिमा का शुद्धिकरण
देखें खबर से संबंधित वीडियो…
वेंकटरमण का व्यक्तित्व जानकर गौरवान्वित हुए श्रोता
आशुतोष शर्मा ने इस अवसर पर सर वेंकटरमण के व्यक्तित्व और उनकी विश्व को अचंभित कर देने वाली खोज “रमन प्रभाव” को काफी विस्तृत और सरल भाषा मे समझाया। साथ ही, उन्होंने वैश्विक विकास में भारतीय खोजों और अविष्कार को भी बताया, जिससे सभी श्रोताओं को गौरव का अनुभव हुआ।
इन वक्ताओं ने साझा किये अपने विचार
सीमा अग्निहोत्री ने भी अपने उद्बोधन में रमन प्रभाव सहित विज्ञान की अद्भुत जानकारियों से श्रोताओं को अभिभूत कर दिया। संस्थापक राजेन्द्र चतुर्वेदी ने विज्ञान के अविष्कारों के सकारात्मक और नकारात्मक पहलुओं पर अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर किरण उपाध्याय ने भी विज्ञान और भारतीय संस्कृति पर अपने विचार रखे। वहीं, पीएन वर्मा, शरद चतुर्वेदी ,सुनील शर्मा अजय चौहान द्वारा भी अपने विभिन्न अनुभव सांझा किये।
पढ़ें ये खास खबर- पहली बार व्यापार मेला घूमने पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया, 35 फीट ऊंचे झूले पर बैठकर बोले…
हंसिका भाटिया के गीत ने मन मोह लिया
कार्यक्रम में हंसिका भाटिया के गीत ‘एक प्यार का नगमा है’ ने सभी का मन मोह लिया। साथ ही नन्ही बेबी भाटिया के नृत्य को भी खूब सराहा गया।
ये गणमान्य रहे कार्यक्रम में उपस्थित
कार्यक्रम में पीएन वर्मा, शरद चतुर्वेदी, अजय चौहान, सुनील शर्मा, नीलिमा छवि सिंह, नीरू भाटिया, सिमरनजीत कोर, प्रतिभा साहा, सीमा अग्निहोत्री, लता चतुर्वेदी आदि उपस्थित थे। जबकि, कार्यक्रम का संचालन आभार राजेन्द्र चतुर्वेदी द्वारा किया गया।