दरअसल, इन दिनों स्वच्छता को लेकर नगर निगम अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्वच्छता के संदेश देने के कार्यक्रम आयोजित कर रहा है, इसके लिए अलग-अलग संस्थाओं के माध्यम, से स्वच्छता अभियान चलाकर शहर को साफ रखने का संदेश दिया जा रहा है, इसी के चलते नगर निगम के साथ एक एनजीओ के साथ साल 2018 में मिसेज इंडिया विजेता बनी दिव्या पाटीदार भी इस स्वच्छता अभियान में शामिल हुई और शहरवासियों को स्वच्छता का संदेश देने के लिए उन्होंने खुद सड़क पर उतरकर कचरा साफ किया।
पढ़ें ये खास खबर- 8 महीने से नहीं ली एक भी छुट्टी, अबतक 61 हजार लोगों को लगा चुकी हैं वैक्सीन, मिला सम्मान
मिसेज यूनिवर्स की कर रही हैं तैयारी
साल 2018 में दिल्ली में आयोजित हुई मिसेज इंडिया माई आईडेंटिटी ब्यूटी पेजेंट में रतलाम की दिव्या पाटीदार जोशी को मिसेज इंडिया 2018 का खिताब मिला था। दिव्या ने देश के विभिन्न राज्यों से सम्मिलित अंतिम 24 प्रतिभागियों को शिकस्त देकर मिसेस इंडिया का ताज हासिल किया था। अब वो 2021 में विश्व स्तर के मिसेस यूनिवर्स के लिए भारत का प्रतिनिधित्व भी करने वाली हैं।