scriptMP News: गणेश प्रतिमा ले जा रहे जुलूस पर पथराव, आक्रोशित लोगों ने थाना घेरा, पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले  | MP News Stones pelted on the procession carrying Ganesh idol on ganesh chaturthi in ratlam angry devotees protest police | Patrika News
रतलाम

MP News: गणेश प्रतिमा ले जा रहे जुलूस पर पथराव, आक्रोशित लोगों ने थाना घेरा, पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले 

MP News: मध्य प्रदेश के रतलाम जिले का मामला, जुलूस पर पथराव से आक्रोशित हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने स्टेशन रोड थाने को घेर लिया और पुलिस के खिलाफ की नारेबाजी, चक्का जाम कर

रतलामSep 08, 2024 / 08:25 am

Sanjana Kumar

mp news

रतलाम के मोची पुरा में गणेश प्रतिमा ले जा रहे जूलूस पर पथराव से गरमाया माहौल, पुलिस ने लिया एक्शन…

mp news: मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में गणेश प्रतिमा लेकर मोची पुरा क्षेत्र से निकाले जा रहे जुलूस पर पथराव की खबर आई है। यहां देर रात प्रतिमा लेकर जा रहे लोगों पर पथराव के आरोपो के बाद हिंदू संगठनों में आक्रोश फैल गया।
शुरुआत में पुलिस मामले को हल्के में लेती रहे, लेकिन कुछ देर बाद हिंदू संगठनों से जुड़े पदाधिकारी और कार्यकर्ता स्टेशन रोड थाने पर जमा हो गए। यहां थाना घेरकर उन्होंने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। थाने के सामने चक्का जाम कर लिया। जिससे मामला और गरमा गया बड़ी संख्या में लोग थाने के सामने जमा हो गए।
रतलाम के इस मामले मेंं सीएसपी अभिनव बारंगे, तहसीलदार ऋषभ ठाकुर, टीआई दिनेश कुमार भोजक के साथ ही औद्योगिक क्षेत्र थाने से राजेंद्र वर्मा, माणक चौक से सुरेंद्र गडरिया, डीडी नगर से रविंद्र दंडोतिया पुलिस बल के साथ स्टेशन रोड थाने पहुंचे। थाने के सामने हिंदू संगठनों से जुड़े पदाधिकारी जमकर नारेबाजी करते रहे।
सीएसपी ने उन्हे समझाया और टीआई के चेंबर में ले जाकर चर्चा की। इसके बाद लखन रजवानिया की तरफ से एफआईआर दर्ज करने के लिए निर्देश दिए। इसके बाद भी हिंदू संगठनों से जुड़े लोग थाने के बाहर नारेबाजी करते रहे।  देर रात तक एफआईआर दर्ज की जा रही थी।

छोड़ना पड़े आंसू गैस के गोले

जब युवा नहीं माने तो दो बत्ती क्षेत्र में पुलिस को आंसू गैस का गोला छोड़ना पड़ा। हालांकि पुलिस ने हालात को नियंत्रण में ले लिया। पुलिस अ​धिकारी पूरे समय दो बत्ती पर बने पुराने पुलिस नियंत्रण कक्ष में मौजूद रहे। इस दौरान एसपी राहुल कुमार लोढ़ा, कलेक्टर राजेश बाथम सहित सभी अ​धिकारी शहर का लगातार दौरा करते रहे। जो लोग रात में रोड पर नजर आए, उनको घर जाने को कहा गया।

Hindi News / Ratlam / MP News: गणेश प्रतिमा ले जा रहे जुलूस पर पथराव, आक्रोशित लोगों ने थाना घेरा, पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले 

ट्रेंडिंग वीडियो