scriptमप्र वेयर हाउसिंग कॉर्पोरेशन के मैनेजर ने की खुदकुशी, पत्र में लिखे बड़े लोगों के नाम | mp news Manager of MP Warehousing Corporation committed suicide wrote names of big people in letter | Patrika News
रतलाम

मप्र वेयर हाउसिंग कॉर्पोरेशन के मैनेजर ने की खुदकुशी, पत्र में लिखे बड़े लोगों के नाम

mp news: मप्र वेयर हाउसिंग कॉर्पोरेशन आलोट के मैनेजर आरडी शर्मा ने जहर खाकर की खुदकुशी, पुलिस को घर से मिला एक लेटर…।

रतलामDec 15, 2024 / 08:54 pm

Shailendra Sharma

ratlam suicide
mp news: मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के आलोट में मप्र वेयर हाउसिंग कॉर्पोरेशन आलोट के मैनेजर ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली। मैनेजर को तबीयत बिगड़ने पर शनिवार की सुबह अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां 17 घंटे तक जिंदगी और मौत के बीच जूझने के बाद उनकी मौत हो गई। पुलिस को उनके कमरे से एक लेटर मिला है बताया जा रहा है कि लेटर में कुछ बड़े लोगों के नाम लिखे हुए हैं। फिलहाल पुलिस कुछ भी साफ बोलने से बच रही है।

मप्र वेयर हाउसिंग कॉर्पोरेशन के मैनेजर ने की खुदकुशी

मप्र वेयर हाउसिंग कॉर्पोरेशन आलोट के मैनेजर आरडी शर्मा ने शनिवार सुबह करीब 4 बजे जहर खा लिया था। इसके बाद जब तबियत खराब हुई तो उनको पहले आलोट के शासकीय अस्पताल व इसके बाद उज्जैन के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया। अस्पतला में जिंदगी व मौत से 17 घंटे तक लड़ते हुए उन्होंने रविवार शाम को दम तोड़ दिया। आरडी शर्मा आलोट में अकेले रहते थे और जहर खाने के बाद उन्होंने पहले परिवार वालों को फोन लगाकर बताया और उसके बाद स्थानीय कर्मचारियों को फोन पर सूचना दी थी। इसके बाद सहयोगी उनको शासकीय अस्पताल ले गए थे।

यह भी पढ़ें

एमपी में एक साल से फरार एजेंट को भाजपा ने बनाया मंडल अध्यक्ष

ratlam suicide case

लेटर में कुछ बड़े लोगों के नाम

रविवार को शासकीय अस्पताल उज्जैन में उनका पीएम हुआ जहां से उनके शव को निवास स्थान ग्वालियर ले जाया गया जहां सोमवार को उनका अंतिम होगा। रविवार की दोपहर क़रीब 1 बजे शर्मा के परिजन आलोट भी पहुंचे। जहां परिजन की मौजूदगी में घर की सील खोलने के बाद कमरे की तलाशी ली जहां से एक लेटर मिला है। लेटर में आलोट से जुडे़ कुछ बडे़ लोगों के नाम का उल्लेख है। एसडीओपी शाबेरा अंसारी ने बताया कि मृतक के घर से एक पत्र मिला है जिसकी जांच की जा रही है। इसमें किसके नाम हैं किस पर क्या आरोप है, यह तुरंत बताना संभव नहीं है।

Hindi News / Ratlam / मप्र वेयर हाउसिंग कॉर्पोरेशन के मैनेजर ने की खुदकुशी, पत्र में लिखे बड़े लोगों के नाम

ट्रेंडिंग वीडियो