नहीं आ रही थी राशि
ये मामला
बड़वानी के पानसेमल के काला अंबा गांव का है। किसान सुखलाल बर्डे 16 मार्च 2021 से पीएम सम्मान निधि योजना में पंजीकृत है। पिछले 3 साल से उनके खाते में लगातार सम्मान निधि की राशि आ रही थी लेकिन पिछले कुछ महीनों से उनको राशि आना बंद हो गई। उन्होंने नवंबर 2024 में जब इस बारे में पता किया तो पता चला उनकी मृत्यु हो जाने के चलते उनके अकाउंट को इन एक्टिव कर दिया गया है जिसकी वजह से उनकी राशि आना बंद हो गई है।
आमजन की सुरक्षा में लगे पुलिस जवानों के लिए स्वास्थ्य शिविर, कमांडेंट बोले- ‘अस्वस्थता अभिशाप है’ 1 महीने से काट रहे चक्कर
खुद को मृत घोषित होता देख किसान सुखलाल ने 14 नवंबर को
पानसेमल के तहसीलदार सुनील सिसोदिया को पीएम सम्मान निधि का पैसा दिए जाने के संबंध में आवेदन दिया। यहां तहसीलदार ने एक और चौका देने वाला खुलसा किया। उन्होंने कहा कि जब तक पोर्टल पर किसी व्यक्ति का डेथ सर्टिफिकेट अपलोड नहीं किया जाता है, तब तक उसका अकाउंट इन एक्टिव नहीं हो सकता है। तहसीलदार ने इस मामले की जांच कराने की बात तो कही है लेकिन पिछले एक महीने से सुखलाल सभी शासकीय दस्तावेजों को लेकर तहसील से लेकर एसडीएम ऑफिस के चक्कर काट रहे है।