रतलाम

एमपी के इस जिले में ठंड के चलते 18 जनवरी तक छुट्टी घोषित, आदेश जारी

MP News: मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में ठंड के प्रकोप को देखते हुए सरकारी और प्राइवेट स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी गई है।

रतलामJan 16, 2025 / 07:02 pm

Himanshu Singh

MP News: मध्यप्रदेश में ठंड के प्रकोप को देखते हुए सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है। बीते कई दिनों से तापमान गिरने की वजह से बच्चों को स्कूल जाने में लगातार परेशानी का सामना करना पड़ा रहा था। इसी को देखते हुए फैसला लिया गया और कक्षा नर्सरी से लेकर 8वीं तक के बच्चों के अवकाश घोषित कर दिए गए।

18 जनवरी तक बंद रहेंगे सरकारी-प्राइवेट स्कूल


रतलाम जिले में जिला शिक्षा अधिकारी अनिता सागर ने तापमान में गिरावट को देखते हुए आदेश जारी किया है। जिसमें सरकारी, प्राइवेट, सीबीएसई, आईसीएसई स्कूल को 17 जनवरी से लेकर 18 जनवरी की छुट्टी घोषित की गई है। अवकाश कलेक्टर द्वारा आदेशित किया गया है।

रतलाम समेत प्रदेश के कई जिलों में ठंड का असर


रतलाम समेत प्रदेश के कई जिलों में वेस्टर्न डिस्टरबेंस की एक्टिविटी से प्रदेश उत्तरी हिस्से में असर देखने को मिल रहा है। अनुमान लगाया जा रहा है कि 17 जनवरी से ठंड का असर फिर से बढ़ जाएगा। 18 जनवरी से फिर से वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होगा। जिससे बर्फीली हवाओं की रफ्तार बढ़ जाएगी।

संबंधित विषय:

Hindi News / Ratlam / एमपी के इस जिले में ठंड के चलते 18 जनवरी तक छुट्टी घोषित, आदेश जारी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.