18 जनवरी तक बंद रहेंगे सरकारी-प्राइवेट स्कूल
रतलाम जिले में जिला शिक्षा अधिकारी अनिता सागर ने तापमान में गिरावट को देखते हुए आदेश जारी किया है। जिसमें सरकारी, प्राइवेट, सीबीएसई, आईसीएसई स्कूल को 17 जनवरी से लेकर 18 जनवरी की छुट्टी घोषित की गई है। अवकाश कलेक्टर द्वारा आदेशित किया गया है।
रतलाम समेत प्रदेश के कई जिलों में ठंड का असर
रतलाम समेत प्रदेश के कई जिलों में वेस्टर्न डिस्टरबेंस की एक्टिविटी से प्रदेश उत्तरी हिस्से में असर देखने को मिल रहा है। अनुमान लगाया जा रहा है कि 17 जनवरी से ठंड का असर फिर से बढ़ जाएगा। 18 जनवरी से फिर से वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होगा। जिससे बर्फीली हवाओं की रफ्तार बढ़ जाएगी।