रतलाम

HAPPY GOOD NEWS मोदी सरकार की करोड़ों रेल यात्रियों को अब तक की सबसे बड़ी सौगात, पढ़कर खुश हो जाएंगे आप

HAPPY GOOD NEWS मोदी सरकार की करोड़ों रेल यात्रियों को अब तक की सबसे बड़ी सौगात, पढ़कर खुश हो जाएंगे आप

रतलामDec 21, 2018 / 06:24 pm

Ashish Pathak

modi govt latest hindi news

आशीष पाठक
रतलाम। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने अपने कार्यकाल की सबसे बड़ी सौगात करोड़ो रेल यात्रियों को देने की घोषणा कर दी है। अब तक ट्रेन में जरुरत का सामान महंगे दाम पर अवैध फेरी वालों से लेना होता था। अब भारतीय रेल में जरुरत का हर सामान मोदी सरकार उपलब्ध कराएगी। इसकी शुरुआत जनवरी माह से होगी।
ट्रेन में अब यात्रियों को शॉपिंग की सुविधा भी मिलेगी। इसके लिए रेलवे ने योजना तैयार की है। पश्चिम रेलवे की 32 व रतलाम रेल मंडल की 16 ट्रेन में इसका लाभ जनवरी से यात्रियों को मिलेगा। मेसर्स एचबीएन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को पांच वर्ष के लिए रेलवे ने यह कॉन्ट्रेक्ट 3.66 करोड़ रुपए में दिया है।
दो सेल्समेन रहेंगे

रेलवे के वाणिज्य विभाग के अनुसार ट्रेन में 10 फुट की अधिकतम जगह रेलवे टेंडर लेने वाली कंपनी को देगा। इस स्थान पर शॉपिंग सेंटर सहित दो सेल्समेन रहेंगे। ये सेल्समेन कंपनी की आईडी के साथ यूनिफॉर्म में रहेंगे। कैशलेस योजना को बढ़ाने के लिए क्रेडिट व डेबिट कार्ड के माध्यम से भी यात्री इसमें शॉपिंग कर पाएंगे। रेलवे मुंबई अहमदबाद शताब्दी जैसी ट्रेन में भी इसे शुरू करेगा।
मिलेगा यह सामान

डायपर, सैनेटरी पेड, ब्रश, टूथपेस्ट से लेकर दूध सहित यात्रा में जरूरी अन्य सामान। इस तरह की योजना बनाने वाला पश्चिम रेलवे देश का पहला जोन बन गया है। मंडल रेल प्रबंधक आरएन सुनकर ने बताया कि योजना पर काफी पहले से काम चल रहा था। शुरुआत में तीन ट्रेन में दिसंबर के अंत में इसे शुरू किया जाएगा। इसके बाद जनवरी से सभी चयनित ट्रेन में शुरू कर दिया जाएगा। बड़ी बात यह है कि इससे अवैध फेरी पर रोक लगेगी।
इन ट्रेन में मिलेगा लाभ


12925-26-पश्चिम एक्सपे्रस।
19027-28-बांद्रा जम्मूतवी एक्सपे्रस।
22921-22-अन्त्योदय एक्सपे्रस।
22913-14-बांद्रा पटना हमसफर एक्सपे्रस।
22949-50-बांद्रा दिल्ली सरायरोहिल्ला एक्सपे्रस।
22917-18-बांद्रा हरिद्वार एक्सपे्रस।
12009-10-मुंबई सेंट्रल अहमदाबाद शताब्दी एक्सपे्रस।
22915-16 बांद्रा हिसार एक्सपे्रस।
12907-08 बांद्रा निजामुद्ीन संपर्क क्रांति एक्सपे्रस।
19061-62-बांद्रा रामनगर एक्सपे्रस।
19021-22 बांद्रा लखनऊ एक्सपे्रस।
22933-34 बांद्रा जयपुर एक्सपे्रस।
12909-10-बांद्रा निजामुद्ीन गरीब रथ एक्सपे्रस।
22935-36-बांद्रा पटियाला एक्सपे्रस।
22931-32-बांद्रा जैसलमेर एक्सपे्रस।
22991-92-बांद्रा वेरावल एक्सपे्रस।
 

Hindi News / Ratlam / HAPPY GOOD NEWS मोदी सरकार की करोड़ों रेल यात्रियों को अब तक की सबसे बड़ी सौगात, पढ़कर खुश हो जाएंगे आप

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.