पश्चिम रेलवे के वेस्टर्न रेलवे महामंत्री आरबी काबर ने मंडल की 32 सदस्यों वाली कार्यसमिति से सलाह की थी। इसके बाद दावा किया गया था कि जो बहुमत ने कहा है उस आधार पर नियुक्ति होगी। असल में प्रतापगिरी व अतुल राठौर के नाम पर अधिकांश सदस्य एकमत थे, लेकिन संगठन के नए चेहरे को अवसर दिया। अब इससे रतलाम में विरोध शुरू हो गया व 13 पदाधिकारियों ने अपने त्यागपत्र दे दिए।
ये भी पढ़ें- पति कह रहा पत्नी दिलाओ, पत्नी कह रही पति से बचाओ, जानिए पूरा मामला
इन पदाधिकारियों ने दिए त्यागपत्र
यातयात ब्रांच के उपाध्यक्ष मनोज खरे, प्रमोद व्यास मंडल उपाध्यक्ष, मंडल उपाध्यक्ष अतुल राठौर के अलावा ब्रांच सचिव गौरव ठाकुर, ब्रांच अध्यक्ष आशाराम मीणा, उपाध्यक्ष जोधराज मालव व रिषीकेश मीणा, सहसचिव ओमभूषण चौहान व लालराम मीणा, सहायक सचिव मोहम्मद एसियम, विक्रम कनिक व मनोज बोरासी के अलावा कोषाध्यक्ष सुमित गर्ग ने अपना त्यागपत्र भेज दिया है।
वर्जन..
सभी से मिलकर जो गलतफहमी है वो दूर की जाएगी। त्यागपत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
– अभिलाष नागर, मंडल मंत्री, वेस्टर्न रेलवे मजदूर संघ
ये भी पढ़ें- सोना उगलती थी भगवान लक्ष्मीनारायण की ये मूर्ति, नारियल से पूरी होती है मनोकामना