शुक्रवार को पूरे जिले में एक साथ अनेक जगहों पर सीएए के समर्थन में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया तो जनसंवाद से लेकर गोष्ठियों का आयोजन कर मौन रैली में शामिल होने का आह्वान किया गया था। १ लाख लोगों का लक्ष्य लेकर रैली की तैयारियों में जुटे आयोजकों का कहना था कि हर गांव व हर गली में सीएए को लेकर उत्साह का माहौल है। ऐसे में बड़ी संख्या में लोगों के आने की उम्मीद सफल रही। समर्थन में निकलने वाली रैली में भीड़ जुटाने के लिए पूरी ताकत झोंकी गई। तिरंगे के साथ रैली शुरू होगी तो एक साथ हजारों लोग के राष्ट्रगान के साथ समापन हुआ।
दोपहर 1 बजे महाराणा प्रताप बस स्टैंड से रैली की शुरुआत होना है। जो बीपीएल चौराहा, गांधी चौराहा, भारत माता चौराहा, घंटाघर, पोस्टऑफीस के पास वाली गली से कालाखेत रोड़ नं-1, बालागंज, गोल चोराहा, लक्कड़पीठा होते हुए रैली पुन: महाराणा प्रताप बस स्टैंड पर पहुंची यहां राष्ट्रगान के साथ समापन हुआ। लेकिन प्रशासन रैली को गांधीचौराहें पर ही समापन करवाने की बात कह रहा है। आयोजक प्रशासन के रवैए को देख मान रहे है कि अन्य जिलों में भी अनुमति नहीं दी तो यहां भी नहीं देंगे, लेकिन उनका यह भी कहना है कि हर हाल में रैली निकाली जाएगी। मौन रैली में संत समाज भी शामिल हुआ तो महिलाएं उनके पीछे चली। इसके बाद समस्त समाज प्रमुख, राष्ट्रवादी विचारों से ओतप्रोत समस्त संगठन हाथ में तिरंगा थामे सम्मिलित हुए। इसके बाद रैली में शामिल होने वाले अन्य लोग शामिल रहे।
बताया जा रहा है कि 160 से अधिक संगठन व समाजों के साथ जिले भर की विभिन्न संस्थाओं के साथ व्यापारी संगठन व अभिभाषक से लेकर समाज के हर वर्ग के लोग रैली में शामिल होंगे। पिछले 10 दिनों में जिले भर में हर जगह हर चौराहें व घरों तक पहुंचकर आह्वान किया गया है। रैली को लेकर 5 हजार से अधिक तिरंगे मंगवाए गए। तो वहीं 5 हजार सीएए के समर्थन की तख्तिया है तो 5 हजार स्लोगन भी है।
अनुमति नहीं दी गई है। बिना अनुमति रैली निकालेंगे तो कार्रवाई की जाएगी। सभी व्यवस्थाएं पर्याप्त है।
-हितेश चौधरी, एसपी अनुमति नही
रैली की अनुमति नहीं दी गई थी। प्रशासन ने सभी माकूल इंतजाम किए है।
-मनोज पुष्प, कलेक्टर