scriptVIDEO मंदसौर में CAA का समर्थन करने मौन महारैली में हजारों शामिल | Mandsaur support CAA VIDEO | Patrika News
रतलाम

VIDEO मंदसौर में CAA का समर्थन करने मौन महारैली में हजारों शामिल

CAA support in Mandsaur VIDEO 160 से अधिक सामाजिक संगठन व समाज हुए शामिल, हम भारत के लोग के नाम से निकली रैली। सामाजिक संगठनों का आह्वान रहा, प्रशासन ने नहीं दी थी अनुमति, धारा 144 भी प्रभावी रही। ड्रोन कैमरों का उपयोग हुआ।

रतलामJan 11, 2020 / 02:29 pm

Ashish Pathak

Mandsaur support CAA

Mandsaur support CAA

मंदसौर। हाथ में तिरंगा, दिल में जण गण मन की भावना के साथ रविवार को मंदसौर में हजारों लोगों ने केंद्र द्वारा शुक्रवार को लागू किए गए सीएए कानून के समर्थन में महारैली निकाली। रैली जिस मार्ग से निकली, तिरंगा होने की वजह से माहोल राष्ट्रमय हो गया। चप्पे चप्पे पर इस दौरान पुलिस की पर्याप्त व्यवस्था रही। कलेक्टर व एसपी नजर रखे रहे। ड्रोन कैमरे का उपयोग भी इस दौरान सुरक्षा के लिए कि या गया।
जमकर खरीदों सोना -चांदी, आ गई भाव में गिरावट

हम भारत के लोग, तिरंगे के नेतृत्व में सीएए के समर्थन में शनिवार को तिरंगा लेकर हजारों लोग सड़कों पर उतरे। नागरिकता कानून के समर्थन में महामौन रैली निकाली गई। अनुमति से लेकर रुट को लेकर प्रशासन की ना के बीच तैयारियां अंतिम समय तक जारी रही। धारा १४४ जिले में प्रभावशील है ऐसे में बिना अनुमति निकलने वाली रैली पर पुलिस व प्रशासन ने कार्रवाई की बात कही तो भी आयोजकों ने कहा कि हर हाल में रैली निकलेगी। रैली को लेकर कई दिनों से तैयारियों का दौर चल रहा था।
मोदी सरकार की इंदौर, उज्जैन व रतलाम को बड़ी सौगात

हस्ताक्षर अभियान चलाया गया
शुक्रवार को पूरे जिले में एक साथ अनेक जगहों पर सीएए के समर्थन में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया तो जनसंवाद से लेकर गोष्ठियों का आयोजन कर मौन रैली में शामिल होने का आह्वान किया गया था। १ लाख लोगों का लक्ष्य लेकर रैली की तैयारियों में जुटे आयोजकों का कहना था कि हर गांव व हर गली में सीएए को लेकर उत्साह का माहौल है। ऐसे में बड़ी संख्या में लोगों के आने की उम्मीद सफल रही। समर्थन में निकलने वाली रैली में भीड़ जुटाने के लिए पूरी ताकत झोंकी गई। तिरंगे के साथ रैली शुरू होगी तो एक साथ हजारों लोग के राष्ट्रगान के साथ समापन हुआ।
VIDEO दीपिका पादुकोण के खिलाफ बोलना भारी पड़ा BJP MP को

इन मार्ग से निकली रैली
दोपहर 1 बजे महाराणा प्रताप बस स्टैंड से रैली की शुरुआत होना है। जो बीपीएल चौराहा, गांधी चौराहा, भारत माता चौराहा, घंटाघर, पोस्टऑफीस के पास वाली गली से कालाखेत रोड़ नं-1, बालागंज, गोल चोराहा, लक्कड़पीठा होते हुए रैली पुन: महाराणा प्रताप बस स्टैंड पर पहुंची यहां राष्ट्रगान के साथ समापन हुआ। लेकिन प्रशासन रैली को गांधीचौराहें पर ही समापन करवाने की बात कह रहा है। आयोजक प्रशासन के रवैए को देख मान रहे है कि अन्य जिलों में भी अनुमति नहीं दी तो यहां भी नहीं देंगे, लेकिन उनका यह भी कहना है कि हर हाल में रैली निकाली जाएगी। मौन रैली में संत समाज भी शामिल हुआ तो महिलाएं उनके पीछे चली। इसके बाद समस्त समाज प्रमुख, राष्ट्रवादी विचारों से ओतप्रोत समस्त संगठन हाथ में तिरंगा थामे सम्मिलित हुए। इसके बाद रैली में शामिल होने वाले अन्य लोग शामिल रहे।
VIDEO रतलाम नगर निगम ने खींची लक्ष्मण रेखा

160 से अधिक का समर्थन
बताया जा रहा है कि 160 से अधिक संगठन व समाजों के साथ जिले भर की विभिन्न संस्थाओं के साथ व्यापारी संगठन व अभिभाषक से लेकर समाज के हर वर्ग के लोग रैली में शामिल होंगे। पिछले 10 दिनों में जिले भर में हर जगह हर चौराहें व घरों तक पहुंचकर आह्वान किया गया है। रैली को लेकर 5 हजार से अधिक तिरंगे मंगवाए गए। तो वहीं 5 हजार सीएए के समर्थन की तख्तिया है तो 5 हजार स्लोगन भी है।
देखें VIDEO CAA NRC के समर्थन में रतलाम में निकाली मौनरैली

Mandsaur support CAA
इनका कहना
अनुमति नहीं दी गई है। बिना अनुमति रैली निकालेंगे तो कार्रवाई की जाएगी। सभी व्यवस्थाएं पर्याप्त है।
-हितेश चौधरी, एसपी

अनुमति नही
रैली की अनुमति नहीं दी गई थी। प्रशासन ने सभी माकूल इंतजाम किए है।
-मनोज पुष्प, कलेक्टर

Hindi News / Ratlam / VIDEO मंदसौर में CAA का समर्थन करने मौन महारैली में हजारों शामिल

ट्रेंडिंग वीडियो