दरअसल पूरा वाकया शहर के कॉलेज रोड इलाके का है, जहां पर इमरान नाम का शख्स अपनी पत्नी की पिटाई कर रहा था। दोनों के बीच पहले से ही कोर्ट में केस चल रहा है। इसी बात से नाराज इस शख्स ने अपनी ही पत्नी की पिटाई कर दी। रोड पर हंगामा होता देख आसपास लोगों की भीड़ जमा हो गई। महिला को पीटता देख, लोगों का भी पारा चढ़ गया। भीड़ ने पहले तो महिला को युवक द्वारा पिटने से बचाया। इसके बाद आरोपी को जमकर सबक सिखाते हुए उसकी पिटाई कर दी।
यह भी पढ़ें- PM मोदी की नसीहत के बाद बोले गृहमंत्री- फिल्म ‘पठान’ से आपत्तिजनक दृष्य हटाए गए, अब नहीं होना चाहिए विरोध
भीड़ ने जमकर सबक सिखाया
मामला बिगड़ता देख आरोपी पति ने भागने में ही अपनी भलाई समझी। बताया जा रहा है कि, सड़क पर पत्नी की पिटाई करने वाला युवक उज्जैन जिले के रुणीजा गांव का रहने वाला है। वो बुधवार की दोपहर में कॉलेज रोड इलाके से गुजर रहा था। इसी दौरान उसे चुंगी पूरा क्षेत्र में रहने वाली उसकी पत्नी रोड से गुजरती हुई दिखाई दी। इस दौरान महिला के मुंह पर स्कार्फ भी बंधा हुआ था। लेकिन, पति ने अपनी पत्नी को अकेला देख उसे सड़क पर रोक लिया। फिर उसके साथ गालीगलोच शुरु कर दी। यही नहीं, युवक ने उसे पीटना शुरु भी कर दिया। महिला की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और महिला से मारपीट उन लोगों का पारा चढ़ गया और उन्होंने महिला को पीटने वाले युवक की पिटाई शुरु कर दी।
यह भी पढ़ें- विरोध के बीच ‘पठान’ फिल्म देखने वालों में दिख रही दीवानगी, सभी शो हुए हाउसफुल
पति के खिलाफ केस दर्ज
पिटाई के दौरान युवक भीड़ से कहता रहा कि, वो उसकी पत्नी है। लेकिन लोगों ने उसकी जमकर पिटाई की। आखिरकार मौका पाकर आरोपी युवक लोगों के चंगुल से छूटकर मौके से फरार हो गया। वहीं, दूसरी तरफ महिला ने स्टेशन रोड थाने पहुंचकर अपने पति के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज कराया। वहीं, मामले को लेकर रतलाम एसपी अभिषेक तिवारी का कहना है कि, वीडियो के आधार पर आरोपी पति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल, आरोपी की तलाश शुरु कर दी गई है।