रतलाम

अभी अभी: रतलाम में बड़ा हादसा,गड्ढ़े में काम कर रहे मजदूरों पर धंसी मिट्टी, मचा हड़कंप

Ratlam News: 9 फीट गहरे सीवरेज के गड्ढे में उतरकर काम कर रहे थे मजदूर, तभी भरभराकर गड्ढे की एक तरफ की मिट्टी धंस गई और मजदूर उसमें दब गए..।

रतलामSep 15, 2024 / 09:58 pm

Shailendra Sharma

Ratlam News: मध्यप्रदेश के रतलाम से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। रतलाम शहर में एक बड़ा हादसा हुआ है जिसमें एक मजदूर की मौत हो गई है जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल है। घटना शहर के दिलीप नगर इलाके की है जहां रविवार शाम करीब 7:30 बजे सीवरेज लाइन की मरम्मत का काम चल रहा था। सीवरेज लाइन के लिए 9 फीट गड्ढे में मजदूर उतरे थे तभी उनके ऊपर मिट्टी धंस गई।

गड्ढे में धंसी मिट्टी

जानकारी के अनुसार दिलीप नगर के मुख्य मार्ग पर लंबे समय से सीवरेज लाइन के पानी जमा होने की शिकायत मिल रही थी। इसके बाद क्षेत्रीय पार्षद की उपस्थित में निगम इंजीनियर द्वारा जांच कर सीवरेज के पानी में अवरुद्ध की पुष्टि की गई। उक्त स्थान पर जेसीबी से गड्ढा खोदा गया जहां सीवरेज लाइन खराबी स्पष्ट हुई उसकी मरम्मत के लिए आए मजदूर गड्ढे में उतरकर काम कर रहे थे। कुछ ही देर में बाद सड़क किनारे का बड़ा हिस्सा गड्ढे में काम कर रहे मजदूरों के ऊपर गिर गया। इनमें से एक हिस्सा एक ही मजदूर के ऊपर गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई है। वहीं दूसरे मजदूर को मामूली चोटें आई हैं। इस दौरान क्षेत्रीय निवासी गुड्डू साहू साहस दिखाते हुए गड्ढे में उतरे और मजदूर के ऊपर से बड़े पत्थर को हटाया। जिसके बाद अन्य लोगों की सहायता से मजदूरों को बाहर निकाला गया। मृतक मजदूर का नाम सुनील है जबकि घायल मजदूर का नाम बहादुर बताया गया है।

यह भी पढ़ें

SI को कुचलने से पहले लेडी कॉन्स्टेबल ने ओम शांति का स्टेट्स, चेहरे पर 3 बजे की घड़ी लगाई


नहीं आई एंबुलेंस

हादसे की खबर आग की तरह फैली और देखते ही देखते मौके पर सैकड़ों की संख्या में लोग इकट्ठे हो गए। सूचना मिलने फायर बिग्रेड और क्षेत्रीय सालाखेड़ी चौकी से पुलिस के जवान मौके पहुंचे। स्थानीय लोगों ने बताया कि सूचना देने के बाद भी एम्बूलेंस नहीं आई जिसके कारण ऑटो में घायलों को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया। सूत्रों के अनुसार घायल दोनों मजदूर रिश्ते में जीजा साले बताए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें

एमपी की गालीबाज पुलिस ! पत्रकारों से कहा- तुम जैसे 365 आए लात मार के भगा दिए, देखें वीडियो


Hindi News / Ratlam / अभी अभी: रतलाम में बड़ा हादसा,गड्ढ़े में काम कर रहे मजदूरों पर धंसी मिट्टी, मचा हड़कंप

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.