Girlfriend Murder: चलती कार में गर्लफ्रेंड का मर्डर, हैरान कर देगी वजह
Girlfriend Murder: दो दोस्तों के साथ मिलकर चलती कार में गर्लफ्रेंड का मर्डर करने के बाद प्रेमी ने उसके जेवरात लूटे और फिर लाश को तालाब में फेंक दिया था..।
Girlfriend Murder: मध्यप्रदेश के रतलाम में हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। रतलाम की शिवगढ़ थाना पुलिस ने बीते दिनों एक तालाब से महिला की लाश बरामद की थी जिसकी हत्या की गुत्थी अब पुलिस ने सुलझा ली है। महिला का हत्यारा उसका प्रेमी ही निकला है जिसने अपने दो साथियों के साथ मिलकर चलती कार में गर्लफ्रेंड का मर्डर किया था। पुलिस ने आरोपी प्रेमी व उसके दोनों साथियों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से महिला के लूटे हुए जेवरात भी बरामद कर लिए हैं।
6 अगस्त को तालाब में मिली थी लाश
पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 6 अगस्त को जामदा भिलान गांव के तालाब से एक महिला की लाश मिली थी। महिला की शिनाख्त बाद में लीलाबाई निवासी बिलड़ी गांव के तौर पर हुई थी। लीलाबाई 5 अगस्त को सुबह घर से शिवगढ़ जाने का कहकर निकली थी और फिर वापस नहीं लौटी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला की मौत गला घोंटने के कारण होना पाया गया था।
गला घोंटकर लीला बाई की हत्या होने का पता चलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच तेज की और लीला बाई की कॉल डिटेल खंगाली तो पाया कि आखिरी बार रवि राठौर नाम के युवक के साथ उसकी बातचीत हुई थी। पुलिस ने शक के आधार पर रवि को उठाया और जब कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल लिया। रवि ने लीलाबाई की हत्या करने की जो वजह बताई है उसे जानकर पुलिस भी हैरान रह गई।
3500 रूपए के लिए मार डाला
आरोपी रवि ने बताया कि लीलाबाई से उसके अवैध संबंध थे। लीलाबाई से उसने 15000 रूपए उधार लिए थे जिनमें से 3500 रूपए उसे देना बाकी थी। इन्हीं 3500 रूपए को लेकर लीलाबाई उसे बार-बार धमका रही थी। वो कहती थी कि पैसे नहीं दिए तो घर में आकर बैठ जाएगी। धमकियों से परेशान होकर रवि ने लीलाबाई की हत्या की साजिश रची और अपने दो दोस्त अनिल निनामा व शिवराज सिंह डोडिया के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दे डाला। प्लानिंग के तहत रवि ने लीलाबाई को शिवगढ़ बुलाया और फिर शिवराज की कार में उसकी गला घोंटकर हत्या की थी। मारने के बाद आरोपी ने लीलाबाई के जेवरात भी लूट लिए थे जिन्हें पुलिस ने बरामद कर लिया है।