Must See: हबीबगंज स्टेशन का नाम बदलने की पोस्ट वायरल, रेलवे ने कहा
बीते सप्ताह रेलमंडल के मक्सी में ग्वलियर रतलाम ट्रेन के ए-1 कोच में ग्वालियर की युवती के साथ हुई लूट में भी इसी गैंग का हाथ बताया जा रहा है। अब जीआरपी, आरपीएफ ने तीनों राज्यों की पुलिस के साथ मिलकर इस गैंग के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है।
Must See: मौत के सामने से मां को खींच लाई 5 साल की बेटी
इन सेक्शन में मंडल में माना खतरे वाला
आरपीएफ के आला अधिकारियों ने लगाातर लूट के बाद मंडल में कुछ क्षेत्र को खतरे वाला माना है। इनमे उज्जैन व रतलाम का यार्ड, बड़ोदरा रतलाम मंडल की बार्डर, कोसुंधी गोधरा बार्डर, निंबाहेडा-मंदसौर-जावरा की रेल बार्डर, देवास-मक्सी-सीहोर-भोपाल के बार्डर को वो स्थान माना है जहां लूट की आशंका व्यक्त की गई है।
Must See: कोरोना से मौत हुई पर प्रशासन नहीं दे रहा प्रमाण पत्र
सभी घटना एक जैसी
रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार सभी लूट की घटनाएं एक जैसी है। इन घटनाओं में जैसे ही ट्रेन आउटर पर रुकती है, वैसे ही गैंग के सदस्य एसी डिब्बे में आते है व महिलाओं के पर्स लेकर भाग जाते है। इन लूटने वाली गैंग में एक युवती भी सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हुई है। जो लोग सीसीटीवी में आए है, सभी की उम्र करीब 18 से 20 वर्ष की लग रही है। इन सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ही जीआरपी, आरपीएफ के साथ साथ तीन राज्यों में स्थानीय पुलिस भी अपराधियों को पकडऩे में लगी है।
Must See: पाकिस्तान की जेल से रिहा होकर घर पहुंचा बारेलाल
इस माह हुई है यहां पर लूट तीन राज्यों में
– 18 जून को ट्रेन नंबर 04708 में रात 2 बजे लूट की घटना हुई।
– 19 जून को भरुच में ट्रेन नंबर 06210 मैसूर अजमेर ट्रेन में रात 2.20 बजे लूट की घटना हुई।
– 20 जून को वापी में रात करीब 3 बजे लूट की घटना हुई।
– 25 जून को नंदुरबार में ट्रेन नंबर 02905 पोरबंदर हावड़ा ट्रेन में लूट की वारदात हुई।
– 26 जून को मक्सी में ट्रेन नंबर 02719 में जयपुर हैदराबाद ट्रेन में रात 3 बजे लूट की घटना हुई।
– 27 जून को ट्रेन नंबर 09713 जयपुर सिकदंराबाद में रात 2 बजे कोटा में लूट की घटना हुई।
must see: ऑनलाइन ठगी के बाद अपने रुपये बापस पाने के ये हैं तरीके
ट्रेन में लूट करने वालो का सीसीटीवी फुटेज देखिए…